एक्ट्रेस नोरा फतेही कुछ वक्त पहले एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के एक गाने में जबरदस्त डांस करती नजर आई थीं। इस गाने में दर्शकों ने नोरा को बहुत पसंद किया। ‘दिलबर-दिलबर’ गाने में नोरा के बेली डांस ने सबका दिल जीत लिया। इसी के साथ ही एक्ट्रेस काफी फेमस हो गईं। अब इस गाने का एक और वर्जन सामने आया है। यह एक अरेबिक वर्जन है, जिसमें नोरा ही डांस करती दिखाई दे रही हैं।
यह गाना यूट्यूब पर 30 नवंबर को रिलीज किया गया है। गाने को अब तक यूट्यूब पर 201,681 व्यूज मिल चुके हैं। खास बात ये है कि इस गाने को नोरा ने खुद गाया है। यानी कि अब इस गाने में नोरा का डांस देखने के साथ-साथ उनके फैन्स को उनकी आवाज भी सुनने को मिल रही है।
यह गाना असल में फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का था। यह गाना सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। गाना उस दौर में भी हिट हुआ था। वहीं जॉन की फिल्म में भी इस गाने को रीमेक किया गया। यह गाना इस बार भी हिट हुआ। वहीं अब नोरा पर ही इस गाने का अरेबिक वर्जन फिल्माया गया है।
बता दें, नोरा फतेही एक मोरोक्कन कनाडाई डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनका बेली डांस पूरी दुनिया में मशहूर है। नोरा ने पहले ही बताया था कि दिलबर- दिलबर के साथ ही वह सिंगिंग की शुरुआत करने वाली हैं और फनेयर इसमें उनके साथ रैपिंग करेंगे।