एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस का हुनर जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के सुपरहिट गाने ‘दिलबर-दिलबर’ पर दिखाया था। वहीं नोरा ने इसी गाने के साथ अपनी सिंगिंग स्किल्स भी दिखाई हैं। जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस नोरा फतेही का जबरदस्त गाना ‘दिलबर-दिलबर’ का अरेबिक वर्जन सामने आया है। नोरा ने इस अरेबिक वर्जन को खुद गाया है। वहीं नोरा इस गाने के वीडियो में डांस करती हुई भीं नजर आ रही हैं। नोरा का ये गाना फैन्स को बहुत पसंद आया है। गाने को यूट्यूब पर अब तक 130 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

इससे पहले इसी गाने में एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म सत्यमेवजयते के हिट नंबर पर थिरक चुकी हैं। सही मायनों में इसी गाने ने एक्ट्रेस की एक खास पहचान बनाई। इसी गाने के बाद एक्ट्रेस की फैन्स फॉलोइंग में इजाफा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस के इस गाने का ये अरेबिक वर्जन सामने आया है। दरअसल, सबसे पहले ये गाना बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के इस गाने में सुष्मिता ब्लैक ड्रेस पहने संजय कपूर के साथ डांस करती नजर आई थीं। इसके बाद बॉलीवुड में इस गाने पर नोरा के वर्जन ने तहलका मचा दिया था। रीमेक के बाद इस गाने की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई।

नोरा के अरेबिक वर्जन वाले गाने में भी एक्ट्रेस कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस गाने में गहने पहन कर डोली में बैठ कर आती हैं, देखें ये गाना  (फोटोसोर्स: @norafatehi)…

आपको बताते चलें, नोरा फतेही एक मोरोक्कन कनाडाई डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनका बेली डांस पूरी दुनिया में मशहूर है। नोरा ने पहले ही बताया था कि दिलबर-दिलबर के साथ ही वह सिंगिंग की शुरुआत करने वाली हैं और फनेयर इसमें उनके साथ रैपिंग करेंगे।