Happy Birthday Nora Fatehi: ‘दिलबर-दिलबर’ गाने में बैली डांस से लोगों के दिलों को चुराने वालीं डांसर और मॉडल नोरा फतेही आज 27 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नोरा के लिए साल 2018 काफी लकी साबित हुआ। एक ओर जहां उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से बॉलीवुड में जगह बना ली तो वहीं अब सलमान खान की ‘भारत’ फिल्म में भी नजर आएंगी। नोरा अपने डांसिंग मूव्स के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। यह बात तो जगजाहिर है कि ‘दिलबर गर्ल’ का अभिनेत्री नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी से भी रिश्ता रह चुका है। वहीं सलमान खान और इमरान हाशमी से भी नोरा फतेही का खास कनेक्शन है।

कई साल पहले बी टाउन में ऐसी अफवाह थी कि नोरा फतेही और अंगद बेदी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी स्वीकार नहीं किया। दोनों के नजदीकियों की खबरें उस वक्त सामने आईं थी जब कपल एक साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने लगे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और नोरा और अंगद ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया। खास बात यह है कि बीते दिनों दिये एक इंटरव्यू में नोरा ने अंगद बेदी को पहचानने तक से इंकार कर दिया था।

अब बात करें नोरा के सलमान खान और इमरान हाशमी कनेक्शन की। नोरा ने बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। नोरा के इस शो में हिस्सा बनने का मेन कारण सलमान खान ही थे। दरअसल नोरा ने खुद स्वीकार किया था कि वह सलमान खान से प्यार करती हैं। नोरा ने सलमान के लिए कहा था, ”वह सबसे शानदार हैं। मेरे शो का हिस्सा बनने का मुख्य कारण वही हैं। वह एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। मुझे उम्मीद है कि जब मैं उनसे मिलूं तो वह मुझे पसंद करेंगे।” मॉडल से एक्ट्रेस बनीं नोरा फतेही ने बॉलीवुड में Roar: Tigers of the Sundarbans फिल्म से डेब्यू किया था। नोरा को इमरान हाशमी के साथ ‘मिस्टर एक्स’ फिल्म में रोमांस करते हुए देखा जा चुका है। हालांकि दोनों की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी। नोरा ‘बाहुबली’ और ‘किक-2’ जैसी फिल्मों में भी नजर चुकी हैं।

एक्टिंग, डांसिंग के बाद अब सिंगर बनने जा रही हैं नोरा फतेही, बाहुबली और जॉन संग लगा चुकी हैं ठुमके