बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने मई में अंगद बेदी के संग दिल्ली के गुरूद्वारे में सात फेरे लिए थे। अफवाह है कि अंगद बेदी मॉडल से एक्ट्रेस बनीं नोरा फतेही को भी कई साल पहले डेट कर चुके हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें उस वक्त सामने आईं जब कपल एक साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने लगें। एक्स कपल ने अब एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा नोरा ने अंगद के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब नोरा से अंगद बेदी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने अंगद को पहचानने से इंकार कर दिया था। अब अंगद बेदी से इस बात का जवाब दिया है।

नोरा इन दिनों जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर-दिलबर’ पर अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नोरा से जब सवाल किया गया कि अंगद बेदी की सरप्राइज वेडिंग के बारे में उनका क्या कहना है? उन्होंने कहा, ”अंगद कौन है? मुझे नहीं पता कि अंगद बेदी कौन है।” नोरा ने आगे कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिलीं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि अंगद की शादी-शुदा जिंदगी में क्या हो रहा है।

जब अंगद बेदी से नोरा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैं किसी के काम पर कमेंट करने वाला नहीं हूं। मैं केवल सिनेमा में अपना अच्छा भविष्य बनाने पर फोकस कर रहा हूं। मैं पहले से ज्यादा अपने टारगेट पर फोकस कर रहा हूं और अच्छे मेकर्स के साथ ही काम करना मेरा उद्देश्य है और मुझे लगता है कि मैं सही राह पर हूं। मैं अपनी पत्नी के लिए भी ढ़ेर सारा वक्त निकालना चाहता हूं। इस वक्त काम ही मेरी प्रॉयरिटी है।”

The Accidental Prime Minister, Anupam Kher, Manmohan Singh, Gurcharan Kaur, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Hansal Mehta, The Accidental Prime Minister cast photos, The Accidental Prime Minister cast name

https://www.jansatta.com/entertainment/