जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर दिलबर’ बेहद पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के गाने में एक्ट्रेस नोरा फतेही बेली डांस करती नजर आ रही हैं। अपने इस गाने से एक्ट्रेस नोरा फतेही काफी पॉपुलर हो गई हैं। एक्ट्रेस इस गाने में अरेबिक म्यूजिक के साथ अपना बेली डांस करती हुई दिख रही हैं। यह गाना फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का जिसमें सुष्मिता सेन डांस करती नजर आई थीं। इस गाने का रिमेक कर इसे जॉन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के लिए इस्तेमाल किया गया है। गाने में कुछ जगहों पर जॉन अब्राहम भी नजर आते हैं। गाने में एक्ट्रेस नोरा जॉन को अट्रैक्ट करती नजर आती हैं।
फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज बाजपाई, अमृता खानवीलकर और आयशा शर्मा भी हैं। फिल्म के गाने दिलबर को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। ध्वनी भानुशाली और इक्का ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है। गाने को तनिष्क बाघ्ची ने अपने संगीत से सजाया है। वहीं गाने के लिरिक्स शाबिर अहमद, इक्का ने लिखे हैं। बता दें, इस फिल्म को डायरेक्ट मिलाप मिलन जवीरी ने किया है। फिल्म को कृष्णा कुमार, निखिल आडवाणी, मोनीषा आडवाणी, मधू भोजवानी और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
इससे पहले जॉन अब्राहम कुछ वक्त पहले आई फिल्म ‘परमाणु’ में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी भी नजर आई थीं। फिल्म में डायना और जॉन देश के बहादुर जवान बने नजर आए थे।