भारतीय सिनेमा में मां के किरदार को पहचान दिलाने वालों में सबसे पहला नाम अभिनेत्री निरुपा राय का ही आता है। जिन्होंने अपनी बेमिसाल एक्टिंग से भारतीय सिनेमा में मां के किरदार को बुलन्दियों तक पहुंचाया। लेकिन सोमवार को निरुपा और उनके बेटों के बीच संपत्ति को लेकर मारपीट की खबर है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की रात निरुपा के दोनों बेटे आपस में संपत्ति को लेकर भिड़ गए।  इतना ही नहीं बेटों के बीच संपत्ति को लेकर मारपीट हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बातचीत में बताया कि निरुपा राय के छोटे बेटे किरन ने सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को फोन किया और अपने बड़े भाई के द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी। किरन का कहना है कि, ”उनके बड़े भाई योगेश ने घर में घुसते ही खिड़कियों पर हाथ मारना शुरु कर दिया और मेरे परिवार को बुरा-भला कहने लगे। मैं बड़े भाई की इस हरकत से सकते में आ गया। योगेश ने हरकत करीब 20 मिनट तक की।

छोटे भाई किरन के आरोपों को खारिज करते हुए अभिनेत्री निरुपा राय के बड़े बेटे योगेश ने कहा, ” किरन के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। मैनें ऐसी कोई भी हरकत नहीं की। जो भी  बातचीत हुई वह एक दायरे में हुई। मैंने न ही अपने भाई की पत्नी पर हाथ उठाया और न ही गालियां दी।” मिरर की रिपोर्ट के अनुसार,पुलिस अधिकारी विनोद कांबले का कहना है, ”दोनों भाईयों के बीच संपत्ति का विवाद है।”

बता दें कि 70 के दशक में मां के किरदार को बुलन्दियों तक पहुंचाने वाली निरुपा ने साल 1963 में दस लाख की कीमत से कम का एक एंबैसी अपार्टमेंट खरीदा था। जिसकी आज कीमत आज करोड़ों में हैं।

[jwplayer iLYMXt3C]