Nimki Vidhayak, 27 August Preview: शो निमकी विधायक में इस वक्त निमकी और मिंटू सिंह की राहें जुड़ती नजर आ रही हैं। शो में जल्दी ही ये दोनों आमने सामने आने वाले हैं। निमकी विधायक में बड़ा धमाका होने वाला है क्योंकि निमकी को बब्बू दिखाई देने वाला है। ऐसे में बब्बू सिंह की सच्चाई सामने आएगी। साथ ही ये भी पता चलेगा कि क्या बब्बू और मिंटू सिंह एक ही है या अलग अलग शख्स हैं। निमकी की जिंदगी में यहां काफी बड़ा मोड़ आने वाला है।
पिछले एपिसोड में निमकी विधायक विधानसभा जाकर बच्चों के खाने पीने को लेकर सवाल खड़ा करती है और कहती है कि बच्चों को विधानसभा की कैंटीन का खाना दियाजा सकता है जो कि सस्सा और साफ सुधरा होगा। लेकिन निमकी की इस बात का विरोध किया जाता है। क्लिक कर पढें पूरा अपडेट
इसके बाद निमकी अब कबड्डी में जाने की तैयारी करती है। शो में आज दिखाया जाएगा कि निमकी जब मैच देखने पहुंचेगी तो आखिरी समय में बब्बू कबड्डी का मैच जीत जाएगा। वहीं लोग इस जीत से पगाला जाएंगे और मिंटू सिंह की जय जयकार करने लगेंगे। अचानक से निमकी का ध्यान जैकारे कीतरफ जाएगा तो वह देखना चाहेगी कि आखिर ये शख्स है कौन जो इतना लोकप्रिय हो गया है। निमकी उछल उछल कर मिंटू की शक्ल देखने की कोशिश करेगी।
लेकिन वह पहले तो मिंटू को देखन नहीं पाएगी और मैनेजर से टकरा जाएगी। इसके बाद उसे मैनेजर बताएगा कि मैडम अब तो मैच खत्म हो गया है अब आप क्या देख रही हैं। निमकी कहेगी कि वीआईपी सीट के सामने भी सभी नाच रहे हैं उछल उछल के मैच तो हम देख ही नहीं पाए। अब देखना चाहते हैं कि जीता कौन। लेकिन तब तक मिंटू सिंह वहां से निकल जाएगा। पर आन वाले एपिसोड में निमकी और मिंटू सिंह का सामना बड़े ही जबरदस्त तरीके से होगा। इसे देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटे हैं। शो के अपडेट्स से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम

