‘परी’ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को जल्द ही दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड अनुष्का को सक्सेसफुल मूवी प्रोड्यूसर के तौर पर दिया जाएगा। एक्ट्रेस अनुष्का ने जितनी भी फिल्में प्रोड्यूसर के तौर पर बनाई हैं-एक नए आइडिया के साथ दर्शकों के सामने रखी है। इसके चलते एक्ट्रेस को Dadasaheb Phalke Excellence Award मिलने जा रहा है। अनुष्का ने क्लीन स्लेट फिल्म्स और अपने भाई करणेश शर्मा के साथ अपने प्रोडक्शन की जर्नी शुरू की था। इस दौरान उन्होंने मिलकर फिल्म NH10 बनाई।
25 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कुछ अलग कर के दिखाया। इस के बाद अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन की तीन फिल्में निकालीं। अनुष्का की फिल्मों को क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया। वहीं दर्शकों की तरफ से भी अनुष्का की फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद दादा साहेब फाउंडेशन ने अनुष्का को इस अवॉर्ड से नवाजने का सोचा। अनुष्का के प्रोडक्शन ने सिर्फ अपना नया काम ही नहीं खोला बल्कि अपनी फिल्म में नए टैलेंट को काम करने का मौका भी दिया।
म्यूजीशियन्स, कंपोजर्स, टेकनीशियंस और डायरेक्टर्स को अनुष्का की फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अनुष्का ने इस दौरान NH 10, फिलौरी और परी बनाई। तीनों फिल्में अलग जेनर्स की थीं-थ्रिलर, रोमांस और हॉरर। बता दें, जल्द ही अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा’ आने वाली है। फिल्म के पोस्टर्स और शूटिंग से कई तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं। इस फिल्म में अनुष्का के साथ वरुण धवन मेन लीड में हैं।