बॉलीवुड एक्टर करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु मालदीव में हनीमून मना रहे हैं। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से समंदर किनारे की कोलाज पिक्चर पोस्ट की है। बता दें कि समंदर के किनारे करन और बिपाशा की फेवरेट जगहों में से एक रहे हैं। इससे पहले भी दोनों अपने-अपने बर्थडे पर साथ में गोवा और मालदीव के समंदर तटों पर जाते रहे हैं। बिपाशा ने तस्वीर के साथ लिखा है, “सन सी क्लाउड लव थैंक यू”। कोलाज की एक तस्वीर में करन समंदर की ओर मुंह किए बैठे नजर आ रहे हैं।

Read Also: Bipasha-Karan Wedding: पारंपरिक बंगाली पूजा के बाद हुई मेहंदी की रस्म, दोस्तों ने शेयर कीं तस्वीरें

bipasha basu, karan singh grover, bipasha, karan bipasha, bipasha basu honeymoon, bipasha basu honeymoon pics, bipasha basu karan honeymoon, bipasha karan honeymoon pics, bipasha basu marriage, bipasha basu news, bipasha basu latest news, entertainment news
देखें बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की शादी की तस्वीरें। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की थीं पोस्ट।

गौरतलब है कि बिपाशा और करन ने 30 अप्रैल को बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात ‘अलोन’ मूवी के सेट पर हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे उनके संबंधों में आई मिठास तस्वीरों के माध्यम से इंस्टाग्राम पर सामने आने लगी। बता दें कि करन सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी है। इससे पहले वह टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और जेनिफर विंजेट को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना चुके हैं।

Read Also: बिपाशा बसु की शादी की रस्में शुरू, 29 को मेहंदी और 30 को होंगे फेरे