Happy New Year 2019: नया साल आ गया है और हर साल न्यू ईयर रेजोल्यूशन यानि की नए साल का संकल्प लेने का चलन बन गया है। हर व्यक्ति नए साल के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करता है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है। ऐसे में हमारे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी कहां पीछे रहने वाले हैं। हाल ही मे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट भी किया है। आमिर खान ने इस ट्वीट में अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को भी फैन्स के साथ साझा किया है। आइए जानते हैं कि क्या है आमिर के न्यू ईयर रेजोल्यूशन।
आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा है-
1. अपने शरीर को फिर से सही आकार में ढ़ालना।
2. साल 2018 में अपनी गलतियों से जो कुछ भी सीखा है उससे सीखना और साल 2019 में उन्हें फिर ना दोहराना।
3. अभी तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाना।
4. अपनी मां, बच्चों और किरण के साथ ज्यादा समय बिताना।
यदि मैंने किसी को जाने-अनजाने में दुख पहुंचाया है तो उसके लिए माफी मांगता हूं। ….सभी को मेरा प्यार
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 31, 2018
आमिर खाने ने अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन में अपने शरीर को फिट रखने को पहली प्राथमिकता दी है। बेशक यह उनके प्रोफेशन की डिमांड है लेकिन स्वास्थ्य हमेशा पहले स्थान पर होता है और हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। 2018 में आई आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। जिसके बाद आमिर ने दर्शकों से माफी भी मांगी थी। साल 2019 में आमिर खान अपनी नई फिल्म मुगल के साथ पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। फिलहाल आमिर काम के साथ परिवार को भी पूरा समय दे रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बेटे आजाद की प्री-बर्थ डे पार्टी में वे काफी मस्ती करते हुए नज़र आए थे।