रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं प्रिया प्रकाश वारियर का एक नया वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में प्रिया अपने दोस्तों के साथ एक शॉपिंग मॉल में नजर आ रही हैं। प्रिया प्रकाश की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने के ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ का सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह अपनी आंखों से इशारा करते हुए नजर आ रही थीं। यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर प्रिया के गाने के इस सीन को लाखों लोगों ने देखा था।

नए वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रिया अपने फैन्स के साथ बात करते हुए और सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को प्रिया के फैन्स क्लब priyavarrierholics ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिया प्रकाश ने अपने एक्सप्रेशन से पूरे देश का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही प्रिया ने बॉलीवुड की तमाम दिग्गज अभिनेत्रियों को गूगल सर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया था। अपनी आंखों के इशारों से पूरे देश को कायल कर देने वाली प्रिया अपनी फिल्म के रिलीज से पहले ही रातों-रात स्टार बन गईं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर करीब प्रिया के 50 लाख फॉलोअर्स हैं।

https://www.instagram.com/p/BhAsUOYHFmd/?

Priya Prakash Varrier, Priya Prakash Varrier pics, Priya Prakash Varrier photos, Priya Prakash Varrier pictures, Priya Prakash Varrier wallpaper, Priya Prakash Varrier photoshoot, Priya Prakash Varrier instagram pics, Priya Prakash Varrier instagram photos, Priya Prakash Varrier new pics, Priya Prakash Varrier news photos, Priya Prakash Varrier hot pics, Priya Prakash Varrier hot photos, Viral Girl Priya Prakash, Viral Girl Priya Prakash pics, photo gallery

18 साल की रहने वाली प्रिया केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। प्रिया बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। प्रिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में भी एक छात्रा की भूमिका में नजर आएंगी। प्रिया की पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिल चुके हैं, ‘पिंक’ फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी ने प्रिया को फिल्म का ऑफर दिया था, हालांकि प्रिया ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।