इंडियन टीवी इंडस्ट्री में सांपों की नेगेटिव इमेज को बदलने के लिए एक नया शो आने वाला है। इस शो का नाम ‘इच्छाप्यारी नागिन’ है। यह शो सोनीसब टीवी पर शुरू हो रहा है। इसमें एक नागिन और इंसान बब्बल प्रताप की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। इस टीवी शो में नागिन का रोल प्रियाल गौर और बब्बल प्रताप का किरदार मिश्कत वर्मा निभा रहे हैं।
शुक्रवार को लांच यह शो प्यार, नफरत और धोखे के बारे में है। लेकिन ‘इच्छाप्यारी नागिन’ का मकसद सांपों के जीवन के एक नए पहलू को दिखाना है। यह शो 27 सितंबर से ऑनएयर होगा। ‘सोनी सब’ के सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हैड अनुज कपूर ने कहा कि इस शो में एक प्यारी नागिन की अनूठी कहानी दर्शाई गई है, जिसका मकसद पृथ्वी पर सांपों की इमेज को बदलना है। इस शो को लेकर प्रियाल काफी एक्साइटेड हैं उन्हें भरोसा है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगा। प्रियाल ने बताया, “मुझे भरोसा है कि यह धारावाहिक अच्छा होगा, क्योंकि इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। इस प्रकार की कहानी किसी ने भी नहीं दिखाई है।”