अडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ का एक नया गाना रिलीज हो गया है। ‘लिपस्टिक लगा के’ इस गाने में सोनाली राउत विवेक, रितेश और आफताब को रिझाने के लिए ठुमके लगाती दिख रही हैं। इस फिल्म में इन तीनों कलाकारों के साथ हॉट एंड सेंशुअस उर्वशी रौतेला भी हैं। उर्वशी फिल्म में एक घोस्ट का रोल निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन जबर्दस्त तरीके से हो रहा है। इसी बीच बुधवार को फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया। रितेश ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के नए सॉन्ग ‘लिपस्टिक लगा के’ का मजा लीजिए।’ फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी।

