पिछले कुछ सालों से पूरे उत्तर भारत में हरियाणवी गानों की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। डीजे के अलावा यूट्यूब पर भी हरियाणवी गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं। कुछ हरियाणवी कलाकारों के गानों को लोगों ने बेहद पसंद किया है। ऐसे ही एक हरियाणवी कलाकार हैं खासा आला चाहर। खासा आला चाहर’ का नया गाना ‘मिडल फिंगर’ रिलीज हो गया है। दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। उनका यह गाना ‘सिंगल ट्रेक हरियाणवी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।

इस गाने को लिखा भी खासा आला ने ही है। इस गाने का निर्देशन संजू सहरावत ने किया है। 3 मिनट 45 सेकेंड का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं। इस गाने के शब्द है ‘करी स मेहनत बेटे पाणी मार आया ना मैं, मिडल फिंगर राखी अप करके’। इस गाने में खासा आला चाहर कामयाब दबंग व्यक्ति के रूप में नजर आए हैं।

उनका पिछले महीने आया गाना ‘ डी जे ना रोक दिए’ भी जबरदस्त हिट साबित हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनका कुछ महीने पहले आया गाना ‘हम जय-वीरू आली जोड़ी’ भी जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 41 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

‘फादर साहब’ गाने से खासा आला को मिली पहचान : खासा आला को असली पहचान पिछले साल आए गाने ‘फादर साहब’ से मिली थी। यह गाना हरियाणवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है। इस गाने को यूट्यूब पर 204 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अजय हुड्डा की तरह खासा आला को भी जमीनी जिंदगी से जुड़े हुए गानों के लिए जाना जाता है।

दुष्यंत चौटाला के लिए भी गाया था गाना : पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान खासा आला ने जननायक जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला के लिए भी गाना गाया था। दुष्यंत के लिए बनाए गए इस गाने का नाम था ‘राख भरोसा ताऊ रै तेरा दौर फेरते ल्या दूंगा’। यह गाना हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जबरदस्त वायरल हुआ था, विधानसभा चुनाव के दौरान यह गाना जेजेपी का थीम सॉन्ग बन गया था।