चीन जल्द ही ऐसे सेंसरशिप कानून को अमल में लाने जा रहा है जिसके तहत धर्मोपदेश के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। नए कानून के बाद फिल्म को तीन विशेषज्ञों की ओर से अनिवार्य मंजूरी की जरूरत होगी जबकि फिल्म से जुड़ी शख्सियतों को नैतिक अखंडता का पालन करने की सीख दी जाएगी।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन की नेशनल पीपल्स कांग्रेस :एनपीसी: यहां के फिल्म उद्योग के विकास को बढ़ावा देने वाले इस कानून के मसौदे की समीक्षा कर रही है। प्रस्तावित कानून के तहत फिल्म उद्योग से जुड़े लोग कानून और सामाजिक तथा पेशेवर आचारनीति का पालन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह बिल एनपीसी की स्थायी समिति के पास दूसरी समीक्षा के लिए भेजा गया है। मसौदे में कहा गया है कि अभिनेताओं और निर्देशकों समेत फिल्म उद्योग में काम करने वाले सभी लोगों को ‘‘पेशेवर कौशल तथा नैतिक अखंडता, दोनों में उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए’’ और जनता के बीच अच्छी छवि बनानी चाहिए।
चीन का फिल्म उद्योग बीते कुछ समय से कई तरह के विवादों में घिर चुका है। कई अभिनेता नशे की लत की गिरफ्त में पाए गए हैं। इनमें चीन के हॉलीवुड अभिनेता जैकी चेन का बेटा जेयसी चेन भी शामिल है। प्रस्तावित कानून के मुताबिक फिल्मों में ऐसी कोई सामग्री नहीं होनी चाहिए जिससे आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा मिलता हो।

