उत्तर भारत में भोजपुरी गानों की बहुत लोकप्रियता है। सुनने के साथ-साथ भोजपुरी गानों को यूट्यूब पर खूब देखा जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं खेसारी लाल यादव। खेसारी पूरे उत्तर भारत में बेहद लोकप्रिय हैं। खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘कमर में दरद ना रहे’ रिलीज हो गया है। इस गाने में खेसारी ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना ‘आदिशक्ति फिल्म’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। 3 मिनट 33 सेकेंड का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं। इस गाने के शब्द हैं ‘ कमर में दरद ना रहे’। यह गाना यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।
‘जा जा जान भुला जइह’ भी हुआ था सुपरहिट : खेसारी लाल यादव का पिछले हफ्ते रिलीज हुआ भोजपुरी गाना ‘जा जा जान भुला जइह’ भी जबरदस्त सुपरहिट साबित हुआ था। यह गाना यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है। स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ यह गाना अब तक 3.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं’ भी मचा रहा है धमाल : दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं’ भी जबरदस्त धमाल मचा रहा है। इस गाने में खेसारी के साथ खुशबू तिवारी केटी ने भी अपनी आवाज दी है। इस गाने को यूट्यूब पर 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘सज के संवर के’ तोड़ रहा है सारे रिकार्ड : खेसारी लाल यादव का तीन साल पहले रिलीज हुआ गाना ‘सज के संवर के’ लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। यह गाना यूट्यूब पर 346 मिलियन बार देखा जा चुका है। कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव ने इस गाने को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा था।