सेक्रेड गेम्स के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में चल रहा नेटफ्लिक्स अब एक और बड़ी वेबसीरीज़ पर काम करने जा रहा है। तीन साल पहले आई फिल्म  बाहुबली ने न केवल ब्लॉकबस्टर कमाई की थी बल्कि भारतीय सिनेमा के स्तर को एक नई ऊंचाई दी थी। अब नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में एक बार फिर माहिष्मति साम्राज्य को देखने का मौका मिल सकता है। फिल्म बाहुबली का प्रीक्वल आने वाला है और इस वेबसीरी़ज़ में शिवगामी की यात्रा को दिखाया जाएगा।

नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज़ की घोषणा गुरूवार को की। यह प्रीक्वल आनंद नीलकंठन की किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ पर आधारित होगा। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ‘बाहुबली – बिफोर द बिगिनिंग’ नाम से दो सीरीज लाएगा। इसके लिए उसने बाहुबली बनाने वाली टीम, आर्का मीडिया वर्क्स और इसके निर्देशक एसएस राजमौली से करार भी कर लिया है।

इस सीरीज को लेकर एसएस राजमौली ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है, ‘बाहुबली प्रभावशाली किरदारों वाली एक गहरी कहानी है. बाहुबली – द बिगिनिंग और बाहुबली – द कन्क्लूजन इस कहानी का एक हिस्सा हैं। इनके आसपास कई कहानियों की कल्पना की गई थी। बाहुबली सीरीज ऐसी ही एक कहानी होगी।’ इस सीरीज का निर्देशन भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर देव कट्टा और निर्देशक प्रवीण सतारू एक साथ करेंगे। खबरों के मुताबिक पहली सीरीज में नौ एपिसोड होंगे। इनमें शिवगामी के एक विद्रोही लड़की से एक चतुर और अद्वितीय रानी बनने की कहानी दिखाई जाएगी।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/