Tamilrockers Leaks Nerkonda Paarvai Movie Online: साउथ स्टार अजीत की तमिल फिल्म Nerkonda Paarvai 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लेकिन थिएटर्स में आते ही इस फिल्म को भी तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट की नजर लग गई। जी हां, Tamilrockers ने अजीत स्टारर फिल्म Nerkonda Paarvai को ऑनलाइन लीक कर दिया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म के लीक होने से मेकर्स को खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है। पाइरेसी कॉपियां बढ़ने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट आ सकती है।
बताते चलें, साउथ के दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी इंट्रस्टेड नजर आ रहे हैं। ये फिल्म साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म पिंक का रीमेक है। पिंक में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली थी। वहीं इस बार तमिल फिल्म Nerkonda Paarvai में अमिताभ की भूमिका अजीत निभा रहे हैं। तो वहीं तापसी की भूमिका Shraddha Srinath निभा रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से फिल्म ऑनलाइन लीक हुई हो। अब तक ढेरों फिल्में तमिलरॉकर्स द्वारा लीक हो चुकी हैं। हर हफ्ते शुक्रवार के दिन नई-नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं। इसी के साथ ही ये बुरी खबर भी आती है कि तमिलरॉकर्स ने अमुक फिल्म को लीक कर दिया है। अब तक शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, कंगना रनौत की जजमेंटल है क्या और मणिकर्णिका जैसी नामी फिल्में भी तमिलरॉकर्स ऑनलाइन लीक कर चुका है। जिससे इन फिल्मों को कलेक्शन के मामले में काफी नुकसान झेलना पड़ा।
[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हर हफ्ते फिल्में लीक होने की वजह से इस साइट को बैन करने के लिए कड़े कदम भी उठाए गए। लेकिन उन सख्त कदमों को उठाने का कोई फायदा नहीं होता है। तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट बैन होने के बाद भी हमेशा ठेंगा दिखा कर नए डोमेन के साथ वापसी कर फिल्में लीक करती हैं।