नेहा सिंह राठौर सरकार से सवाल पूछते हुए आए दिन ट्वीट करती रहती हैं। फिर चाहे वो कोई भी मुद्दा हो वो सरकार को लेकर पोस्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। अब नेहा सिंह राठौर ने रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर एक भोजपुरी गीत बनाया है, जिसका वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “भीख नाहीं हक सरकार मांगीला। बेरोजगार बानी साहेब रोज़गार मांगीला।”

इस वीडियो में बेरोजगारी से लेकर काम के लिए दूसरे शहर जाते लोगों को ट्रेन पर लदे हुए दिखाया गया है। गीत के बोल हैं, “भीख नाहीं हक सरकार मांगीला बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला। दोनों हाथ जोड़ बार-बार मांगेला…. बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला। दो करोड़ नौकरी देवे के रही वादा, कहत रहल की रोजगार मिली ज्यादा… नून तेल पइचा ना उधार मांगेलू… बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला….”

यूजर्स के कमेंट्स

नेहा की पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं। कल्पना श्रीवास्तव नाम की एक वकील ने लिखा, “गाना तो अच्छा गाया, लेकिन रोजगार मांगने से पहले ये बताओ? मोदी जी ने मुद्रा लोन से लाखों युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करवाया, स्टार्टअप इंडिया से यूनिकॉर्न कंपनियां बनीं, स्किल इंडिया से करोड़ों ट्रेनिंग हुई। बेरोजगारी कम हुई है, PLFS डेटा देख लो – 2014 से अब तक युवा अनएम्प्लॉयमेंट रेट आधा हो गया। पहले की सरकारों में तो पलायन होता था, आज गांव में ही रोजगार है। ये ‘भीख नहीं हक’ वाला ड्रामा बंद करो, आत्मनिर्भर बनो! पकोड़ा बेचना भी रोजगार है, शर्म की बात नहीं।” सुनील शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “गावे आवे ना बाक़ी अपना के फोकसिंगर कहिला। कहीं केहु कवनो काम ना देवेला। एहीसे ट्वीटर पर आ के कै दस्त करिला।”

यह भी पढ़ें: ‘आसामजिक तत्व तय नहीं कर सकते’ इंटरकास्ट सगाई करने पर ब्राह्मण समाज ने किया परिवार का बहिष्कार तो किंजल दवे को आया गुस्सा

यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2025 Winners: ‘पाताल लोक 2’ ने मारी बाजी, विक्रांत मैसी-अनन्या पांडे और Mrs. के लिए सान्या मल्होत्रा को मिला अवॉर्ड

नेहा सिंह राठौर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसके बोल हैं, भूखब मंगल लड्डू चढ़ाइब संगम वाले बजरंग बली। बाप के रूपिया भइल जियान नौकरी मिलल नाहीं सरकारी।” उनके दोनों वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ आलोचना कर रहे हैं।