Neha Kakkar Song, Video Song, Tum Hi Ana: बॉलीवुड की टॉप सिंगर और टिक टॉक (Tik Tok) सेलिब्रिटी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का एक गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है। उनकी आवाज में दर्द भरा ये गाना लोगों के दिल को इतना छू गया कि वे भी टिक टॉक पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और ताज्जुब ये कि उनकी आंखों में भी आंसू नजर आ रहे हैं।

इंडियन आइडल (indian idol 11) की जज नेहा कक्कड़ को आपने अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्माइल से लोगों को हंसाते, दिलकश अदाओं से लोगों को मोहते हुए देखा होगा। पर ये पहली बार है जब उन्होंने अपनी दर्द भरी आवाज से लोगों के दिलों में घर कर लिया है। नेहा कक्कड़ ने ‘मरजावां’ फिल्म का गाना ‘तुम ही आना…’ सॉन्ग की दो लाइंस क्या गुनगुनाईं फैन्स बेकाबू हो गए। उनके फैन्स का दर्द TikTok पर ऐसे बाहर आया जैसे नेहा ने उनकी लाइफ की सैड स्टोरी को फिर जिंदा कर दिया हो। तमाम फैंस की आंखों से आंसू बहते तक नजर आ रहे हैं।

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह वीडियो टिक टॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। TikTok पर भी ये गाना अब टॉप ट्रेंड में है और लोग इस गाने के सहारे लिपसिंग वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

@meerish1729 नाम की फैन ने नेहा के इस गाने को बैकग्राउंड में रखते हुए अपनी रोते हुए वीडियो पोस्ट की है। पर मामला कुछ और ही है यहां। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ लिखा है..’मैं अकेली फाइट कर रही हूं अपने लिए और यहां सब एक साथ। भगवान मेरे साथ ऐसा क्यूं कर रहे हो। मेरा बच्चा भी मेरे पास नहीं आने दे रहे। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया जबरदस्त रिएक्ट कर रहा है। तमाम लोग उनकी मदद के लिए आगे आना चाह रहे हैं।

नेहा कक्कड़ के इस सॉन्ग पर फैन्स और फॉलोअर्स बहुत सारे वीडियो बना रहे हैं। कुछ वीडियोज में तो लोगों की आंखों से आंसू निकलते हुए भी दिख रहा है। आपको बता दें कि बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आजकल सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) को जज भी कर रही है। बीते साल नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप की खबर दी थी। वह खुद भी इस वाकये से काफी सदमे में थीं और कई मौकों पर इमोशनल नजर आईं थीं।