Tik Tok Neha Kakkar Videos:  नेहा कक्कड़ अपने कई वीडियोज Tik Tok पर आए दिन शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हालही में एक वीडियो शेयर किया जिसका नाम ‘सॉरी सॉन्ग’ है। इस गाने को नेहा ककक्ड़ ने खुद गाया है। लेकिन इसके बाद उन्होंने इसी गाने को एक अलग अंदाज में टिक-टॉक पर भी गाया। टिक-टॉक पर अब तक उनके इस गाने को लगभग 485.5 हजार लाइक्स और 3.3 हजार कमेंट्स मील चुके हैं। यूट्यूब पर भी नेहा के इस गाने पर अब तक लगभग 51,193,312 views आ चुके हैं। टिक-टॉक पर नेहा के ‘सॉरी’ सॉन्ग के बारे में और भी बाते हैं-

टिकटॉक के इस वीडियो में नेहा (Neha Kakkar) अपने क्यूट अंदाज में ‘सॉरी सॉन्ग’ गाते नजर आ रही हैं। नेहा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। उनके फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही उनके वीडियोज पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस वीडियो में नेहा के साथ मनिंदर बुट्टर की आवाज भी सुनने को मिलेगा।

टिक-टॉक पर गाने के अलावा नेहा एक्टिंग करते भी दिखती हैं। नेहा के इस एक्टिंग वाले वीडियो को भी उनके फैन्स से बहुत प्यार मिला। फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ भी की। इस वीडियो पर नेहा के फैन्स ने बहुत से कमेंट्स भी किए जैसे- क्यूट नेहा मैम, मैम आई एम योर बिगेस्ट फैन।

नेहा ने अपने इस टिक-टॉक वीडियो में ‘हूक-अप’ सॉन्ग गाया है। यह सॉन्ग ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ फिल्म का है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट हैं। नेहा के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।

नेहा कक्कड़ इस वीडियो में डांस करते दिख रही हैं। साथ ही स्माइलिंग फेस के साथ फ्लाइंग किस भी कर रही हैं। नेहा के इस वीडियो पर लगभग 884.9 हजार लाइक्स और 4000 के लगभग कमेंट्स आ चुके हैं।

नेहा इस वीडियो में ‘धीमे-धीमे’ गाना पर डांस करते दिख रही हैं। इस वीडियो में नेहा काफी मस्ती के मूड में भी लग रही हैं।

नेहा कक्कड़ के और वीडियोज को देखने के लिए आप उनके ऑफिशियल टिक-टॉक अकाउंट पर जा सकते हैं। वह अपने हर वीडियो में एक अलग अंदाज में दिखती हैं और इस वजह से उनके फैन्स उनके वीडियोज को बेहद पसंद भी कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ के Tik Tok वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रहे हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)