Bollywood News: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कॉमेडियन कीकू और गौरव खेरा पर जमकर गुस्सा उतारा है। नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी कीकू शारदा और गौरव गेरा की एक पोस्ट के जरिए क्लास लगाई है। नेहा ने सोशल अकाउंट पर लिखा है, ‘इस तरह के निगेटिव और अपमानजनक कंटेन्ट बनाने के लिए शर्म करो। मेरे लोग जानते हैं कि मैं कॉमेडी की कितनी सराहना करती हूं लेकिन यह मजाक है! मुझसे बहुत नफरत करते हैं तो मेरे नाम का प्रयोग भी मत करो, मेरे गानों का आनंद लेना, उस पर थिरकना और अभिनय करना बंद करो! उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे गानों पर इतना ज्यादा एंजॉय करते हो और खूब पार्टियां कीं.. मेरे लव सॉन्ग्स सुनकर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बनाए, उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो मेरे लिए?’ शर्म नहीं आती? हमें उन लोगों का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनकी वजह से हम खुश होते हैं, वरना आज कल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती है।’

वहीं टोनी कक्कड़ ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘इस तरह एक छोटे शहर की लड़की का सम्मान करते हो जिसने जीवन में खूब संघर्ष कर खुद उपलब्धियां हासिल की। कम लंबाई के कारण मेरी बहन पहले ही काफी कुछ सह चुकी है। आप जानते हैं किसी के बॉडी साइज या शेप के बारे में मजाक उड़ाने से वह किन चीजों से गुजरता है। भगवान ने जैसा बनाया है उसका मजाक उड़ाना हम कब बंद करेंगे?’

दरअसल, गौरव और कीकू ने नेहा को लेकर भद्दा मजाक बनाया है। टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम जो वीडियो शेयर किया है उसमें कीकू शारदा और गौरव गेरा नेहा पर बेहद अपना-शनाप बातें बोल रहे हैं। इस वीडियो में छोटे कपड़े पहने हुए महिला के लिबास में गौरव खेरा सेल्फी लेते हुए कह रहे हैं मैं सिंगर हूं नेहा शक्कर। बाद में कीकू शारदा कहते हैं कि तुम नेहा शक्कर नहीं नेहा कंकड़ लग रही हो, तुमसे बड़ी साइज की बिंदी लगाती है भूषा उत्थुप। फिर कीकू शारदा नेहा का नाम लेकर बोलते हैं तुमको पता है अमिताभ बच्चन तुम्हारे बड़े फैन हैं और जब भी अभिषेक की फिल्म देखने जाते हैं तुम्हारा गाना गाते हैं दो पैक मार और भूल जा।

https://www.instagram.com/p/B5p9MIKBf0S/

कीकू नेहा के गाने का नहीं बल्कि उनकी बॉडी का भी मजाक बनाते दिख रहे हैं। वह नेहा की एक्टिंग कर रहे गौरव से कह रहे हैं कि नेहा तुम मुझे एक बात बताओ इस भोंन्डी सी शकल में जब तुम गाना गाती हो तो कोई मुंह नहीं फेर लेता। तुमसे ज्यादा स्वर में तो ट्रेन चलती है छुछुक छुछुक… साथ ही यह भी कहते हैं कि हैशटैग हॉट बदसूरत लड़की, हैशटैग सिंगर।