बिग बॉस सीजन 14 धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में इस वीकेंड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ पहुंचने वाले हैं। नेहा कक्कड़ बिग बॉस के घर में अपनी भाभी ढूंढ रही हैं। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’जब अपनी ड्रीम भाभी ढूंढते-ढूंढते नेहा आ पहुंचीं बिग बॉस 14 के घर, तो जैस्मिन ने उनका और टोनी कक्कड़ का दिल जीत लिया।’
बिग बॉस के प्रोमो में नेहा कक्कड़ बोल रही है,’मुझे तो मेरे ड्रीम ब्वॉय मिल गए हैं लेकिन एक गम भी है, मेरी ड्रीम भाभी नहीं मिली हैं अभी तक। तीन यहां पर खूबसूरत और सिंगल गर्ल्स हैं जिनमें मुझे मेरी भाभियों वाले गुण लगते हैं। पहली हैं निक्की तंबोली, दूसरी हैं जैस्मिन, तीसरी हैं पवित्रा। मेरी भाभी के जो मैं गुण देख रही हूं, तीन मुख्य गुण है – एंटरटेनमेंट, रोमांस।’ इसके बाद टोनी कक्कड़ कहते हैं,’तीसरी क्वालिटी वो है जो मेरे दिल की बात मेरे बिना कहे समझ जाएं।’ इसके बाद निक्की, जैस्मिन और पवित्रा को नेहा एंटरटेन करने के लिए बोलती हैं।
इसपर पवित्रा नेहा और टोनी को डांस करके दिखाती हैं वहीं जैस्मिन कॉमेडी तो निक्की तंबोली टोनी के साथ फोन पर बातचीत करती हैं। इसके बाद तीनों में से नेहा कक्कड़ जैस्मिन को अपनी भाभी के तौर पर चुनती हैं। फिर जब नेहा वन, टू, थ्री बोलती हैं तो दोनों विज्युअली वरमाला पहनते हैं।
एक अन्य प्रोमो में बिग बॉस घर के सदस्यों से किसी एक को बेघर करने के लिए पूछ रहे हैं। इसके बाद अली गोनी पवित्रा के फोटो को बॉल पर लगाकर घर से बाहर फेंक देते हैं। इस बात का बदला लेते हुए पवित्रा अली के फोटो को बाहर फेंक देती हैं। इसके बाद एजाज खान निक्की तंबोली को बदतमीज, बददिमाग बताते हुए उनके फोटो को लात मार देते हैं। बदले की भावना में अभिनव और राहुल एक-दूसरे का नाम लेते हुए उनके फोटो को लात मारते हैं।
जैसे-जैसे बिग बॉस का सफर आगे बढ़ता जा रहा है घर में पुरानी दोस्ती टूट रही हैं और नए-नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते जान कुमार सानू बिग बॉस के घर से बेघर हो गए थे।

