पिछले दिनों नेहा कक्कड़ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई थीं। वहीं इन दिनों नेहा कक्कड़ काफी खुश मिजाज के साथ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर नेहा आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। नेहा ने अपने फैन्स के लिए एक और फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेहा ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिंगर कहती नजर आ रही हैं-‘बदन पे जैसे बिजली गिर गई है, नस चढ़ गई है…।’

पिछले दिनों नेहा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उदासी भरे पोस्ट करती नजर आई थीं, जिनमें वह अपना हाल-ए-दिल बयां करती दिखी थीं। लेकिन इन दिनों नेहा के फनी वीडियोज फैन्स का काफी मनोरंजन कर रहे हैं, जिसमें नेहा मस्ती करती दिख रही हैं। कई फैन्स ने नेहा के इन वीडियोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह भी नेहा का ‘हाल-ए-दिल’ है।

दरअसल, टिक टॉक एप पर नेहा ने ये फनी वीडियो बनाया है। भाई टोनी कक्कड़ का हाल ही में एक गाना आया है जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में हल्की सी नेहा कक्कड़ की झलक भी दिखाई देती है। हालांकि नेहा ने इस गाने में अपनी आवाज नहीं दी है। गाने में नेहा स्टूडेंट के अवतार में दिखाई देती हैं। इस गाने में नेहा के साथ बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा भी हैं। इस गाने को प्रमोट करते हुए नेहा ने ये फनी वीडियो शेयर किया है आप भी देखें नेहा के लाजवाब एक्सप्रेशन वाला ये फनी वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/BthpX3rgC3T/

बता दें, इंडियन आइडल 10 की जज रह चुकीं नेहा कक्कड़ ने इस शो में ही अपने प्यार का ऐलान किया था। एक्टर हिमांश कोहली संग नेहा कक्कड़ ने अपने रिलेशनशिप की बात को माना था। लेकिन शो का अंत होते होते नेहा और हिमांश कोहली का भी ब्रेकअप हो गया। इस बीच खबर आई थी कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की वजह इंडियन आइडल का एक कंटेस्टेंट था। इस वजह से ही नेहा और हिमांश के बीच दूरियां बढ़ गई थीं।

[bc_video video_id=”5998175246001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]