बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 की जज रह चुकीं नेहा कक्कड़ काफी वक्त से अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में रहीं। कुछ वक्त पहले ही एक्टर हिमांश कोहली संग रिश्ता टूटने से नेहा काफी उदास नजर आईं। सोशल मीडिया पर नेहा की उदासी साफ तौर पर छलकती दिखाई दी। वहीं खुद को मनाने के लिए नेहा अपने इंस्टाग्राम से कई सारे पोस्ट शेयर करती नजर आईं। अब इस बीच नेहा का एक नया गाना सामने आया है। गाना देख ऐसा लग रहा है मानों नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली को करारा जवाब दे रही हों। यूट्यूब पर इस वक्त नेहा का नया गाना ‘तेरा घाटा’ काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में इस गाने को 7,342,595 बार देखा जा चुका है।

पिछले दिनों यही गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। असली गाने को गजेंद्र वर्मा ने गाया है। गजेंद्र द्वारा गाया और लिखा गया यह गाना यूथ के बीच पहले से ही हिट था। नेहा के गाने के बाद ये गाना अब और पॉपुलर हो चुका है। गाने के इस वर्जन को नेहा ने आवाज दी है, इसे प्रोड्यूस आदित्य देव ने किया है। ये गाना सामने आने के बाद नेहा के फैन्स काफी खुश हैं। फैन्स कमेंट बॉक्स पर यह तक कहते नजर आ रहे हैं कि नेहा ने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को करारा जवाब दिया है। गाने के बोल हैं- ‘इससे तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता।’

बता दें, इंडियन आइडल 10 के सेट पर ने नेहा और हिमांश ने अपने प्यार को जगजाहिर किया था। वहीं शो के खत्म होते ही नेहा और हिमांश के बीच भी दूरियां आ गईं। खबरें थीं कि इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट की वजह से नेहा और हिमांश के बीच दूरियां आ गई थीं।