सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली का ब्रेकअप चुका है। अपने ब्रेकअप के बाद नेहा इंडियन आयडल 10 की शूटिंग में बिज़ी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नेहा इस शो पर शूट के दौरान काफी इमोशनल हो गईं। वे इस समय एक बेहद परेशानी भरे दौर से गुजर रही हैं और इंडियन आयडल के सेट पर एक प्रतियोगी द्वारा इमोशनल गाना सुनने के बाद वे अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

गौरतलब है कि इस साल जून में भी हिमांश और नेहा के बीच अनबन की खबरें आईं थी लेकिन हिमांश ने इंस्टाग्राम पर ही अपने बिहेवियर के लिए नेहा से माफी मांग ली थी और दोनों के बीच चीज़ें ठीक हो गई थी लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर नज़र आ रहा है। दरअसल दिसंबर 12 को देर रात नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ इंस्टास्टोरीज़ शेयर की है। उन्होंने इन स्टोरीज़ में लिखा ‘मुझे नहीं पता था कि इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी हैं। खैर.. सब कुछ गंवा के होश में अब आए, तो क्या किया.. मैं जानती हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी हूं और आज कुछ ज्यादा ही टूट गई, इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई। मैंने अपना सब कुछ दिया और बदले में मिला.. शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला। मुझे पता है कि अब सभी इस बारे में बात करने लग जाएंगे। लोग मुझे जज करेंगे। पता नहीं लोग क्या बोलेंगे। कुछ लोग तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं है लेकिन कोई नहीं, मुझे आदत हो गई है सब सुनने की, सब सहने की। पता है हम सेलेब्रिटीज़ के दो चेहरे होते हैं। एक पर्सनल, एक प्रोफेशनल। प्रोफेशनल लाइफ जितनी भी खराब चल रही हो, प्रोफेशनल लाइफ में आप हमें हमेशा मुस्कुराते हुए ही पाएंगे।’

आमतौर पर नेहा इंडियन आयडल के सेट पर काफी खुश रहती हैं लेकिन इस बार सेट पर वे काफी अपसेट नज़र आईं। रिपोर्ट के अनुसार, नेहा अपने इमोशन्स को कैमरे पर दिखाते समय रिटेक नहीं लेती हैं लेकिन इस बार सेट पर टीम को कई बार रीटेक लेने पड़े ताकि नेहा के परफेक्ट इमोशन को कैप्चर किया जा सके। नेहा काफी परेशान नज़र आ रही थी और उन्होंने कुछ मिनटों के ब्रेक के बाद फिर से शूट शुरु किया था।