नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। नेहा कुछ भी करती हैं, सिंगर के फैन्स को खूब पसंद आता है। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने एक और फनी वीडियो बनाया है। इस फनी वीडियो में नेहा कक्कड़ खूब डांस कर रही हैं। खास बात ये है कि अपने ही गाए हुए गाने में नेहा फनी अंदाज में डांस करती दिखाई देती हैं। नेहा के साथ इस वीडियो में एक बच्चा भी डांस कर रहा है।
इस पोस्ट को फैन्स के साथ शेयर करते हुए नेहा लिखती हैं- ‘जब मैं अपने ही गाने में टिकटॉक बनाती हूं….।’ दरअसल, ये वीडियो नेहा ने अपने टिकटॉक अकाउंट से बनाया है। इस फनी ऐप के जरिए नेहा कई सारे वीडियोज में मस्ती करती देखी जाती हैं। नेहा इस वीडियो में भी काफी फन करती दिखाई दे रही हैं। नेहा कक्कड़ वीडियो में बच्चे को फनी अंदाज में चांटा भी मारती हैं। देखें ये वीडियो:-
बता दें, कुछ वक्त पहले नेहा सोशल मीडिया पर काफी उदासी भरी बातें लिखने लगी थीं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सिंगर नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली (एक्स-बॉयफ्रेंड) को लेकर कई सारी बातें लिखी थीं। हालांकि इन पोस्ट में किसी का नाम लिए बगैर बातें कहीं गई थीं। वहीं कुछ दिनों के बाद फिर कुछ और पोस्ट सामने आए जिसमें नेहा कहती नजर आईं कि कुछ लोगों की वजह से उनकी जिंदगी में गलत हो रहा है जिसका असर उनकी लाइफ में पड़ रहा है।
इसके बाद नेहा ने अपने सोशल मीडिया से फनी पोस्ट करना शुरू कर दिया। अपने पोस्ट के साथ नेहा ने लिखा – ‘खुश रहो न यार’। बताते चलें, इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा और एक्टर हिमांश कोहली ने अपने प्यार का इजहार कर दुनिया को अपने रिलेशन के बारे में बताया था। इसके बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया था- ‘हमसफर’। इसके बाद नेहा और हिमांश की लाइफ में कुछ गड़बड़ाहट होने लगी।
ऐसे में नेहा ने अपने और हिमांश की तस्वीरें इंस्टाग्राम से भी हटा दी थीं। खबरें थीं कि नेहा और हिमांश का ब्रेकअप हो गया। इसके पीछे का कारण इंडियन आइडल 10 के एक कंटेस्टेंट को माना गया। खबर थी कि शो के एक कंटेस्टेंट की वजह से नेहा-हिमांश के बीच दूरियां बढ़ गईं।
