Neha Kakkar Birthday: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ का आज जन्मदिन है। वो आज 33 साल की हो गईं हैं। नेहा ने अपने सिंगिंग टैलेंट के दम पर अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है। एक वक्त था जब घर चलाने के लिए उनके पिता समोसे बेचा करते थे। घर की माली हालत को ठीक करने के लिए नेहा, उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ ने कम उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था।

4 साल की उम्र से गाती हैं नेहा कक्कड़- नेहा कक्कड़ ने पिंकविला से बातचीत में बताया था कि उन्होंने 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं दुनिया की सबसे छोटी सिंगर्स में से एक हूं जिसने कमाना शुरू कर दिया। मैं 4 साल की थी और तब से गा रही हूं। मैंने माता की चौकी, भजन संध्या आदि में गाना शुरू किया था।’

मिलते थे इतने पैसे- नेहा कक्कड़ को जगराते में गाने के लिए 100 रुपए मिलते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शाम को 7 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक गाती थीं। इसमें उनका परिवार भी साथ देता था। नेहा का परिवार किराए के मकान में रहता था।

 

पिता बेचते थे बेटी की स्कूल के बाहर समोसे- नेहा कक्कड़ के पिता घर चलाने के लिए स्कूल के बाहर समोसे भी बेचते थे। उसी स्कूल में नेहा और उनके भाई बहन पढ़ते थे। बच्चे कई बार तीनों भाई बहन को इस बात के लिए चिढ़ाते भी थे।

 

नेहा के पास है Mercedes Benz GLS 350 जैसी महंगी गाड़ी- नेहा कक्कड़ आज सफलता की बुलंदी पर हैं और उनकी पास मंहगी गाड़ियां भी हैं। उनके पास Mercedes Benz GLS 350 है जिसकी कीमत 2 करोड़ तक बताई जाती है। नेहा के पास लक्जरी SUV कार भी है जिसे उन्होंने साल 2018 में खरीदा था।