बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट का आरोप लगाया था। अब नीरू अपने एक्स अरमान कोहली की यादों को भी मिटा रही हैं। बताया जाता है कि नीरू एक्स लवर अरमान के बेहद करीब थीं और अरमान कोहली के लिए उन्होंने हाथ पर एक टैटू भी बनवाया था। रिश्ता टूटने के बाद अब नीरू ने अरमान के नाम के टैटू को हमेशा के लिए मिटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। तस्वीर में नीरू ने कैप्शन लिखा, टैटू ऑउट, अब मैं ऑफिशियली आजाद हूं। अरमान कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद नीरू ने कहा था, यही पहली चीज(टैटू) है जिसे मैं करुंगी।

3 जून को अरमान कोहली और नीरू के बीच मारपीट का विवाद सामने आया था। सिर पर चोट लगने के कारण नीरू को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद अरमान कोहली के खिलाफ नीरू ने केस दर्ज कराया था। हालांकि बाद में अरमान ने नुकसान की भरपाई के लिए नीरू को 1 करोड़ रुपए दिए थे जिसके बाद उन्होंने केस वापस ले लिया था। मीडिया से बातचीत में नीरू से बताया कि आखिर क्यों उन्होंने केस वापस ले लिया।

नीरू का कहा था, ”मैंने पांच कारणों की वजह से केस को वापस ले लिया। पहला कि मुझे माफी नामा मिला था, जिसकी मैंने मांग की थी। दूसरा, यदि अरमान ने किसी को भी इस तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया तो वह बिना किसी ट्रायल के जेल जाएगा, जैसा कि कोर्ट ने किया। तीसरा अब मैं पूरा वक्त लंदन में बिताऊंगी ऐसे में केस के लिए मुझे बार-बार यात्रा करनी पड़ेगी। चौथा यह है कि अरमान के माचा-पिता बहुत बूढ़े हैं और इसके कारण उनकी लाइफ प्रभावित होगी। पांचवा अरमान ने नुकसान की भरपाई कर दी है।” नीरू ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि केस महिलाओं के लिए एक उदाहरण है, जो कि एक खराब रिलेशनशिप में पड़ गई। उन्हें जरूरत है अपनी आवाज उठाने की और इस बात की चिंता न करें कि लोग क्या कहेंगे।”

akshay kumar, akshay kumar vacation, twinkle khanna, aarav kumar, nitara kumar, akshay kumar family, akshay kumar family vacation, akshay kumar news, akshay kumar latest news, akshay kumar photos

https://www.jansatta.com/entertainment/