इसी साल 12 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म रुस्तम के प्रोड्यूसर नीरज पांडे ने कहा है कि उनके फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म ‘एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में लिया जाना असंभव था। उन्होंने शुक्रवार (9 सितंबर) को एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “अक्षय कुमार के लिए धोनी के 16-17 साल के युवा लड़के का किरदार निभा पाना असंभव था। इसलिए मैंने उसे एम एस धोनी में कास्ट नहीं किया।”
नीरज ने बताया कि अक्षय ने फिल्म में सुशांत के काम की तारीफ की है, “उन्होंने सुशांत की बहुत तारीफ की, उन्होंने कहा, “वह एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं।” उन्होंने बताया, “सुशांत ने स्क्रिप्ट को बहुत ध्यानपूर्वक पढ़ा है, और उन्होंने धोनी की बॉडी लैंग्वेज भी बखूबी सीखी है।”
फिल्ममेकर नीरज ने बताया कि उन्हें देशभक्ति से संबंधित फिल्में बनाना पसंद है और वह ऐसा करना जारी रखेंगे। खास तौर से इसलिए भी क्योंकि ऐसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। उन्होंने कहा, “एमएस धोनी भी अपने तरह की एक देशभक्तिपूर्ण फिल्म है। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है।”
मालूम हो कि फिल्म के लिए नीरज की रिसर्च टीम ने धोनी, उनके दोस्तों, परिवार, कोच और उन सभी आधिकारिक लोगों से मुलाकात की जिन्होंने खड़गपुर में धोनी के साथ काम किया था।
इनमें से एक ने बताया जिस तरह से फिल्म में युवराज सिंह को दिखाया गया है लोग जरूर पसंद करेंगे। नीरज ने बताया, “हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते। यह एक साफ सुधरी फिल्म है और युवराज सिंह भी इसे पसंद करेंगे। आप किसी के दिल को ठेस पहुंचा कर बड़े नहीं बन सकते।” उन्होंने कहा, “एमएस धोनी की कहानी सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है। यह एक सफर के बारे में है।
उन्होंने कहा यदि आपका कोई सपना है तो आप इसका पीछा कर सकते हैं, इसे पा सकते हैं।” गौरतलब है कि कई देशभक्ति से लबरेज फिल्में बनाने के बाद नीरज की यह पहली बायोपिक है। फिल्म की रिलीज 30 सितंबर को है।
READ ALSO: MS Dhoni trailer: कौन हैं वे तीन खिलाड़ी जिनको टीम में जगह नहीं देना चाहते थे धोनी?