सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोनी टीवी द्वारा जारी किए गए एक प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री के वक्त ‘बाल ठाकरे’ फिल्म का गाना बज रहा है। प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा नवाजुद्दीन से मजाक करते हुए कहते हैं,’एक अफवाह यह भी है कि सुबह 5 से 7 आप अपने घर की बालकनी में आते हो और अपुन ही भगवान है बोलकर आशीर्वाद देते हो ?’ इसपर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हंसने लगते हैं।’ इतने में कृष्णा अभिषेक शो में एंट्री लेते हुए नजर आते हैं। कृष्णा नवाजुद्दीन से कहते हैं,’आज आप मेरे साथ कोई शरीफ हरकत मत करना वरना आप नवाज शरीफ दिखने लग जाएंगे।’

कृष्णा नवाजुद्दीन से कहते हैं,’आप तो जानते हैं हमारे शो का फॉर्मेट कैसा रहता है, इसमें शुरू में लड़की-वड़की आती हैं, इसको छेड़ती-वेड़ती हैं, स्टार्टअप टाइप होते हैं वो लोग। एंड में जाकर ये मैनफोर्स आता है।’ इसपर कपिल कह रहे हैं,’अब तू खुद को मैनफोर्स बोल रही है ?’ जवाब देते हुए कृष्णा अभिषेक कहते हैं,’ तो मैं खुद का प्रमोशन नहीं करूंगी क्या कप्पू ? मैं सबका प्रमोशन करती हूं, खुद का क्या बाप का, भाई का, दादा का,दादी का सबका प्रमोशन करेगी तेरी सपना।’

इसपर कपिल पलटवार करते हुए कहते हैं,’ और मामा का ?’ इसपर कृष्णा चुप हो जाते हैं। दरअसल कृष्णा अभिषेक एक्टर गोविंदा के भांजे हैं, कुछ दिन पहले गोविंदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे पर उस दिन कृष्णा शो में शामिल नहीं हुए थे।

इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ में सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत भी नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने एक और प्रोमो शेयर किया जिसमें रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ शो में नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत घोड़े पर बैठकर शो में एंट्री ले रहे हैं। इसके बाद रोहनप्रीत घुटने पर बैठकर नेहा कक्कड़ से प्यार का इजहार कर रहे हैं। फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘साजनजी घर आए दुल्हन क्यों शरमाए’ गाना बजता है जिसपर नेहा और रोहनप्रीत के साथ कृष्णा अभिषेक डांस कर रहे हैं।