नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में पहली बार काम किया है। एक्टर ने कहा कि यह उनके बेहतरीन सहयोगपूर्ण अनुभवों में से एक है क्योंकि बादशाह सेट्स पर काफी सपोर्टिव हैं। 42 साल के एक्टर ने कहा कि किंग खान सेट्स पर अपने को-एक्टर्स का काफी मदद करते हैं जो कि काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा- मैंने अपनी जिंदगी में शाहरुख जैसा को-एक्टर नहीं देखा है। लोग उनके बारे में सोचते हैं कि वो सबसे अमीर एक्टर हैं या फिर सुपरस्टार हैं लेकिन मैंने उनमें सबसे ऊपर एक एक्टर को पाया है। वो बहुत ज्यादा मददगार हैं। जिस तरह से वो आपके ऊपर और आपकी परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया देते हैं उससे आपकी परफॉर्मेंस को दूसरे चरण पर ले जाने में मदद मिलती है। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार के साथ काम कर रहा हूं। इसकी वजह किंग खान का सभी के साथ ओपन और लविंग एटिट्यूड होना है।

नवाजुद्दीन ने कहा- मुझे अभी भी रईस के कुछ सींस की शूटिंग करनी है। दो दिन पहले मैं शूटिंग कर रहा था और जिस तरह से उन्होंने मेरी मदद की और उन सींस पर अपनी प्रतिक्रिया दी वो काफी अमेजिंग था। जब आप उनके साथ काम करते हैं तो आपको लगता ही नहीं है कि आप इतनी बड़ी स्टारडम वाले शख्स के साथ काम कर रहे हैं। सेट्स पर वो केवल एक एक्टर हैं। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख एक शराब व्यापारी रईस आलम का किरदार निभा रहे हैं जबकि नवाजुद्दीन एक पुलिस ऑफिसर एसीपी मजुमदार के रोल में हैं। मजुमदार किसी भी कीमत पर रईस के बिजनेस को खत्म करना चाहता है।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब नवाज एक पुलिस ऑफिसर के किरदार को निभा रहे हैं। इससे पहले कहानी में भी वो इसी तरह का रोल निभा चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि यह उनके पुराने रोल से एकदम अलग है। एक्टर ने कहा- मैंने कहानी में इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था लेकिन यह बिल्कुल अलग है। वो काफी गुस्सैल था लेकिन रईस में मेरा किरदार काफी संयमी, समझदार और प्रोफेशनल वाला है।