डांस इंडिया डांस फेम पुनीत, धर्मेश और राघव जल्द ही दर्शकों के लिए डांस मैजिकल मूवी लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘नवाबजादे’ में इन तीनों की तिकड़ी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल एक-एक कर इस फिल्म के कई गाने सामने आ चुके हैं। इस बार इस फिल्म का ऐसा गाना सामने आया है जिसने दर्शकों को पांव थिरकाने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने में डीआईडी फेम शक्ति मोहन धर्मेश, पुनीत और राघव के साथ ब्रेक डांस करती नजर आ रही हैं।

गाने में शक्ति गोल्डन शिमरी आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। ब्लैक बूट्स के साथ शक्ति काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वहीं शक्ति का डांसिंग स्टाइल भी कमाल का निखर कर सामने आ रहा है। शक्ति के साथ तीनों एक्टर्स बराबर की टक्कर पर हैं। चारों मिलकर ‘अम्मा देख’ गाने के रिमेक पर डांस कर रहे हैं। बता दें, इस गाने में राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक, ईशा रिकी और धर्मेश येलेंद्र शक्ति मोहन के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस फिल्म को जयेश प्रधान ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर लिजेले डिसूजा और मयूर के बरोत हैं। फिल्म को प्रदीप सिंह ने लिखा है। इससे पहले इस फिल्म का एक और गाना सामने आया था, जिसमें पुनीत, धर्मेश और राघव पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ डांस करते दिख रहे थे। तीनों एक्टर इस गाने में संजीदा के लिए ‘मम्मी कसम’ खाते नजर आ रहे थे।  इससे पहले भी धर्मेश, पुनीत और राघव फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 में नजर आ चुके हैं।