बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है। आए दिन नव्या फैन्स के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं। नव्या, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी है। सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। वहीं एक बार फिर इसी क्रम में नव्या ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।

नव्या नवेली नंदा ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इन फोटो में देखा जा सकता है कि नव्या ने पेस्टल पीच कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। वहीं उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘फीट मेरे सफेद बाल’। 25 वर्षीया नव्या नवेली नंदा की इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

जहां एक तरफ उनके मामा अभिषेक बच्चन ने हग इमोटिकॉन के साथ कमेंट किया है। वहीं उनके कुछ कमेंट करते हुए पूछा है वो कब उनसे शादी का रिश्ता स्वीकार करने की उम्मीद कर सकते हैं। इसी क्रम में फ्रेडी बर्डी ने कमेंट में लिखा है ‘हमेशा बहुत सुंदर’। तो जोया अख्तर, सिकंदर खेर और कई सेलेब्स ने भी नव्या की पोस्ट को लाइक किया है।

वहीं न केवल उनके ‘मामा’ अभिषेक बल्कि उनके ‘नाना’ अमिताभ बच्चन को भी नव्या नवेली नंदा पर गर्व है। लगभग एक हफ्ते पहले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नव्या के पियानो पर धुन बजाते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा था।

उन्होंने लिखा था ‘एक दादाजी की अपनी नातिन नव्या नवेली के प्रति प्रशंसा और गर्व… स्व-शिक्षित, डिजिटल रूप से स्नातक, वंचित महिलाओं के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण, पिता के व्यवसाय के लिए प्रबंधन पर प्रशिक्षु और मेरे सभी मोबाइल कंप्यूटर की गड़बड़ियों को दूर करती है !! लव यू डियर’।

बता दें, नव्या नवेली नंदा फोर्डहम विश्वविद्यालय से स्नातक किया है, साथ ही वो एक उद्यमी है जो सामाजिक कार्य करती हैं। वहीं उन्होंने ये साफ कहा है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा नहीं है।