अपनी अगली फिल्म ‘बेगम जान’ में अपने से 39 साल छोटी हीरोइन से रोमांस करते दिखेंगे नसीरुद्दीन शाह। यह हीरोइन कोई और नहीं बल्कि हाल ही में ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आई मिष्ठी हैं। 28 साल की मिष्ठी एक बंगाली एक्ट्रेस हैं। इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म कांची से की थी। अब खबर है कि अपना अगला प्रोजेक्ट उन्होंने महेश भट्ट के साथ पूरा किया है। इस फिल्म में उन्हें 67 साल के नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने का मौका मिलने वाला है। फिल्म में मिष्ठी और नसीरुद्दीन शाह के रोमांस के अलावा विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग झारखंड में हुई है। अपने रोल और इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड मिष्ठी बताती हैं, ‘हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसमें मेरे मेन सीन्स विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह के साथ हैं। इस फिल्म में मेरा रोल थोड़ा अलग है। यह कहानी को अलग एंगल देने का काम कर रहा है।’ वहीं फिल्म के बारे में ज्यादा ना बताते हुए नसीर ने कहा, ‘फिल्म के निर्माता नहीं चाहते कि फिल्म के बारे में किसी को कुछ बताया जाए, या कोई भी किस्सा सुनाया जाए। इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक इंतजार करना पड़ेगा।’
बता दें कि बेगम जान एक हिस्टॉरिकल ड्रामा है। फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2015 में आई बंगाली फिल्म राजकहिनी का रीमेक है। फिल्म में अनु मलिक ने म्यूजिक दिया है। इसमें आपको काफी लंबे अरसे बाद आशा भोसले का गाना भी सुनने को मिलेगा। फिल्म मार्च 2017 में रिलीज होनी है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विद्या बालन और मिष्ठी के अलावा गौहर खान, इला अरुण, रजित कपूर भी हैं।


