बॉलीवुड के वरिष्ठ अभनेता नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को ‘कमजोर अभिनेता’ बताया था। इसके बाद शाह पर राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर के जरिए निशाना साधा। इसके साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्विंकल खन्ना के साथ आ गए। उन्होंने भी शाह की ओलाचना की। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से देखे तो करण जोहर को छोड़कर कोई भी ट्विंकल के साथ नजर नहीं आया। करण ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आपसे सहमत हूं ट्विंकल। नसीर की वरिष्ठता का मैं सम्मान करता हूं लेकिन इंडस्ट्री के एक सदस्य के बारे में ऐसा बयान अच्छा नहीं था।’

हालांकि, शाह ने बाद में अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली। शाह ने माफी मांगते हुए कहा, उनका मकसद राजेश खन्‍ना पर हमला करना नहीं था। उन्‍होंने यह कहते हुए माफी मांगी कि वह सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक काल पर बात कर रहे थे। बता दें, शाह ने खन्ना को कमजोर अभिनेता बताते हुए कहा था, ‘राजेश खन्ना की वजह से हिंदी फिल्मों के स्तर में गिरावट आई और साधारण सी फिल्‍में बनने लगीं।’

Read Also:  राजेश खन्‍ना को खराब एक्‍टर बताने वाले नसीरुद्दीन शाह ने मांगी माफी, मगर शांत नहीं हुईं ट्विंकल

शाह के खन्ना पर निशाने के बाद ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा था, ‘सर अगर आप किसी जीवित इंसान की इज्‍जत नहीं कर सकते तो कम से कम किसी मृत व्‍यक्ति की बेइज्‍जती तो न करें जो आपको जवाब भी नहीं दे सकता।’ ट्विंकल ने शाह के माफी मांगने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि ‘शाह की वास्‍तविकता का सम्‍मान करती हूं। मेरे पिता ऐसे शख्‍स थे जिन्‍हें सिनेमा से प्‍यार था और उन्‍होंने आनंद, अमर प्रेम, कटी पतंग जैसी फिल्‍में की थीं। आपके प्‍यार के लिए आप सब का शुक्रिया।’

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा था, ’70 के दशक में हिंदी सिनेमा में मीडियाक्रिटी आ गई थी और जब राजेश खन्‍ना ने इंडस्‍ट्री ज्‍वाइन की तो फिल्‍मों का स्‍तर सामान्‍य रहा।’

Read Also:  नसीरुद्दीन ने राजेश खन्ना को बताया ‘घटिया एक्टर’, बेटी ट्विंकल खन्ना ने ऐसे दिया जवाब

गौरतलब है कि राजेश खन्ना ने आखिरी खाट से साल 1966 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आनंद, हाथी मेरे साथी, कटी पतंग, बावर्ची और अराधना जैसी कई हिट मूवीज दीं। साल 2005 में उन्होंने दादासाहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड में भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार की उपाधि दी गई थी।

शाह ने इससे पहले अपनी साथी कलाकार अनुपम खेर पर भी निशाना साध चुके हैं। शाह ने खेर पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो शख्स कभी कश्मीर में नहीं रहा वह कश्मीरी पंडितों की बात करता है। इसके बाद अनुपम खेर ने भी शाह पर निशाना साधा था।