एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना पर एक बार फिर बयान दिया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में नसीर ने लोगों से पूछा कि राजेश खन्ना के जीवित रहते फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें कितना सम्मान दिया? बता दें कि नसीर ने हाल ही में राजेश खन्ना को ‘खराब एक्टर’ बताया था। इसके बाद, राजेश की बेटी और फिल्म स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने उन पर निशाना साधा था। नसीर ने बाद में अपने बयान पर माफी मांग ली थी।
राजेश खन्ना के बारे में बातचीत करते हुए नसीर ने कहा, ‘हिंदी फिल्मों में साहित्यिक चोरी 70 के दशक की शुरुआत में चालू हुई। संगीत, स्क्रिप्ट लेखन, पटकथा, एक्टिंग हर चीज में औसतपन था। राजेश खन्ना के अलावा 70 के दशक के मशहूर सितारे कौन थे? जॉय मुखर्जी, बिस्वजीत चटर्जी। क्या कोई आज इन महानुभावों को याद करता है? वे बहुत बड़े सितारे थे। जीतेंद्र भी ऐसे ही बड़े सितारे हुआ करते थे। देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार की तिकड़ी ढलान पर थी। फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आइकन की जरूरत थी और राजेश खन्ना ने वो कमी पूरी की। हकीकत यह है कि इंडस्ट्री ने उन्हें पैदा किया, उनका इस्तेमाल किया और उन्हें फेंक दिया जब वे पैसे बनाने की मशीन नहीं रहे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इंडस्ट्री का यही स्वभाव (इस्तेमाल करना और फेंक देना) है, शाह ने कहा, ‘अगर राजेश खन्ना और ज्यादा सतर्क होते तो वे ऐसा होने से रोक सकते थे।’
Read Also: राजेश खन्ना पर नसीरुद्दीन की टिप्पणी पर भड़के सलीम खान, कहा- टैलेंट से ही मिलती है शोहरत
राजेश खन्ना पर दिए गए हालिया बयान पर उपजे विवाद पर राजेश खन्ना ने कहा, ‘हर कोई इस बात से नाराज है कि मैं यह क्या कह दिया। किसी ने मेरी कही गई बात का विरोध नहीं किया। उन सभी का यही कहना है कि आप ऐसा कैसे कह सकते हो? दुनिया छोड़कर जा चुके एक शख्स का सम्मान करो। मेरा सवाल यही है कि राजेश खन्ना जब जीवित थे तो इंडस्ट्री ने उन्हें कितना सम्मान दिया। उनके बंगले के बाहर हजारों लोग खड़े होते थे? क्या यह उन्हें एक बड़ा एक्टर बना देता है? यानी आप यह कहना चाहते हो कि कोई भी शख्स, जिसके घर के बाहर हजारों लोग खड़े हों वो एक महान एक्टर है।’
Read Also: नसीरुद्दीन शाह ने देखी हैं राजेश खन्ना की फिल्में? वह सपने में उनकी बराबरी नहीं कर सकते: ओमपुरी
आनंद, आराधना और कुछ दूसरी फिल्मों में बतौर एक्टर राजेश खन्ना की परफॉर्मेंस पर राय पूछे जाने पर नसीर ने कहा, ‘मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा। मैं उनके योगदान की बात कर रहा हूं। आनंद और आराधना में मुझे उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी। ये दो ऐसी फिल्में हैं जिनके बारे में बिना किसी लाग लपेट के यह मैं कह सकता हूं कि ये मुझे बेहद पसंद हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई दूसरी फिल्म मुझे पसंद है।’ बाद में मीडिया से बातचीत में शाह ने कहा, ‘अगर आप दिल की बात कहते हैं तो इसमें कुछ बुरा नहीं है।’ माफी मांगने के सवाल पर नसीर ने कहा कि उन्होंने राजेश खन्ना के परिवार से माफी मांगी है क्योंकि वे उनकी भावनाओं को समझते हैं। नसीर के मुताबिक, उन्हें न तो किसी और से माफी मांगी है और न ही अपना बयान वापस लिया है।
Read Also: Ex गर्लफ्रेंड को जलाने के लिए अंतिम क्षण में राजेश खन्ना ने बदल लिया था अपनी बारात का रास्ता