बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस और एक्टर राज कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। राज कपूर संग कई सालों तक रिलेशन में रहने के बाद भी नरगिस को यह लगने लगा था कि वह उन्हें अटेंशन नहीं दे रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने भी आगे बढ़ते हुए सुनील दत्त से शादी कर ली। सुनील दत्त से शादी के बंधन में बंधने के बाद नरगिस और राज कपूर के बीच किसी भी तरह की बातें नहीं होती थीं। लेकिन ऋषि कपूर की शादी के खास मौके पर एक बार फिर दोनों परिवारों में दोस्ती हुई। इतना ही नहीं, नरगिस ने भी करीब 24 सालों बाद आरके स्टूडियो में कदम रखा था।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

नरगिस से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में किया था। ऋषि कपूर ने बताया था कि नरगिस आरके स्टूडियो आ तो गई थीं, लेकिन उन्हें बहुत घबराहट हो रही थी। नरगिस की इस परेशानी को राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर ने महसूस कर लिया था, ऐसे में वह उन्हें अपने साथ कोने में ले गईं।

ऋषि कपूर ने इस किस्से को साझा करते हुए कहा था, “24 सालों बाद वह किसी कपूर इवेंट में आने से काफी ज्यादा घबरा रह थीं। मेरी मां को उनके चेहरे पर आई घबराहट पता चल गई थी, ऐसे में वह उन्हें अपने साथ ले गईं और बोलीं, ‘मेरे पति हैंडसम हैं और रोमांटिक भी हैं। मैं उनके प्रति आकर्षण समझ सकती हूं।”

ऋषि कपूर के मुताबिक, कृष्णा राज ने नरगिस को समझाते हुए आगे कहा था, “मुझे मालूम है कि आप क्या सोच रही हैं, लेकिन पहले जो कुछ हुआ, उसके लिए खुद को दोष बिल्कुल न दें। आप मेरे घर बहुत ही खुशी के मौके पर आई हैं और हम आज एक-दूसरे के दोस्त हैं।” बता दें नरगिस की शादी के बाद राज कपूर पूरी तरह से टूट गए थे। वह अकसर रात को रोते रहते थे और सिगरेट से खुद को जलाया भी करते थे।

खुद कृष्णा मल्होत्रा ने नरगिस की शादी के बाद हुई पति की हालत के बारे में बताया था, “रात दर रात वह शराब के नशे में घर पर आया करते थे और बाथटब में बैठकर रोया करते थे।” 1986 में दिए इंटरव्यू में राज कपूर ने नरगिस को लेकर कहा था, “फिल्म ‘मदर इंडिया’ साइन करके नरगिस ने मुझे धोखा दिया। इस चीज के लिए मैं उन्हें माफ नहीं करूंगा।”