‘रॉकस्टार’ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, i need a dog not a man, नरगिस के एस ट्वीट का मतलब है कि मुझे कुत्ता चाहिए आदमी नहीं। आप नरगिस की पोस्ट को गलत ना लें तो बेहतर होगा। दरअसल नरगिस ने यह ट्वीट एक पोस्ट पढ़ने के बाद में किया था। उस पोस्ट में बताया गया था कि जब एख कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो उसके दिमाग में उसी सब्सटैंस की सीक्रीशन होती है जो हमारे दिमाग में होती है जब हम प्यार में होते हैं।
Awe I need a dog not a man. 😂🙈 https://t.co/4aHJpssJ8g
— Nargis (@NargisFakhri) July 1, 2016
यह पोस्ट पढ़ने के बाद कुत्तों के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए नरगिस ने यह ट्वीट किया। इस ट्वीट पर नरगिस का मजाक भी बनाया जा रहा है। उदय चोपड़ा के साथ रिश्तों के चलते खबरों में रही नरगिस जल्द रितेश देशमुख के साथ फिल्म बैंजो में नजर आने वाली हैं।

