बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हाल ही में जब एयरपोर्ट पर लूज ड्रेस में नजर आईं तो उनके पेट का हिस्सा काफी उभरा हुआ दिख रहा था। साथ ही जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं उनमें वह अपना चेहरा छुपाती दिख रही थीं। इसके बाद लगातार ये कयास लगाया जाना शुरू हो गया कि नरगिस प्रेगनेंट हैं। अब नरगिस ने खुद ही अपने बारे में उड़ाई गई इस खबर का मजाक उड़ाया है।
उन्होंने अपनी वहीं तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है और ऊपर लिखा है BREAKING NEWS. इसी तस्वीर के नीचे नरगिस ने लिखा- हैंबर्गर ने इस बात से इनकार किया है कि यह उनका है। हालांकि उनके इस ट्वीट से फिर एक अफवाहों का दौर नहीं शुरू हो जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए नरगिस ने एक अन्य ट्वीट करके लिखा- क्या किसी को यह चुटकुला समझ में आया..? ओके… मुझे लगता है मुझे झींगुरों की आवाज आ रही है. खैर मैं मुस्कुराना जारी रखुंगी. शुक्रिया बाय।
BREAKING NEWS! pic.twitter.com/xQesGX75Yi
— Nargis (@NargisFakhri) August 26, 2017
उन्होंने फैशन लेबल जैडिग एंड वोल्टेयर से ड्रेस का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया। दरअसल नरगिज का वेट इन दिनों बढ़ गया है। इसी की वजह से शायद उनका बंप दिखाई दे रहा हो। जो कि पहले से कहीं ज्यादा लग रहा होगा। बता दें, नरगिज इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पाईन एंड फिट एक्ट्रेस में एक मानी जाती हैं। इससे पहले नरगिज फिल्म बैंजो में रितेश देशमुख के अपोजिट नजर आ चुकी हैं। हम आपके लिए यहां पर नरगिस के उस ट्वीट के अलावा उनकी वो तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं जिनसे आप इस बात का अंदाजा लगा पाएंगे कि नरगिस ने अब किस हद तक वेट गेन कर लिया है।.
Did anyone out there get the joke?………. ok….. I think I hear crickets ?well then I'll stick to smiling. Thanks bye.
— Nargis (@NargisFakhri) August 26, 2017