Bollywood News in Hindi: रॉकस्टार, मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) काफी वक्त से सुर्खियों से गायब हैं। पर इधर उनकी बात फिर से फिल्मी गलियारे में होने लगी है, वजह है वायरल हो रहा उनका इंटरव्यू। एक पोर्न वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े तमाम खुलासे किए हैं। उन्होंने बड़े बेबाकी से सेक्स और रिलेशनशिप को लेकर तमाम बातें शेयर की हैं। नरगिस ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ कई डायरेक्टर्स ने सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने के लिए अप्रोच किया और मना करने पर उनके हाथ से कई फिल्में चली गईं।

पोर्न स्टार ब्रिटनी डे ला मोरा से बातचीत के दौरान नरगिस ने बताया कि उन्होंने कभी किसी मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोग्राफी शूट नहीं करवाई और न ही किसी फिल्म डायरेक्टर के साथ सेक्स संबंध बनाए। यहां तक कि उन्होंने मशहूर मैग्जीन प्लेबॉय के कवर पेज का ऑफर भी ठुकरा दिया था। मैगजीन वाले इसके लिए बड़ी रकम भी देने को तैयार थे। जब पोर्न स्टार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से पूछा कि क्या आपने अपने लिए कुछ सीमाएं तय की हैं? क्योंकि जैसे मुझे पता था कि मुझे जिंदगी में क्या करना था लेकिन मैं पॉर्न इंडस्ट्री में आ गई। तो क्या आपने अपनी जिंदगी में कुछ नैतिक सीमाएं तय की हैं?

मोरा के इस सवाल में नरगिस ने कहा, ‘मेरी मां ने जिस तरह से मेरा पालन-पोषण किया है उससे यह मैंने तय किया। उन्होंने मुझे पुरुषों, सेक्स और रिलेशनशिप्स से डरा दिया था। वहीं से मुझे सेक्स या कभी न्यूड सीन नहीं देने की नैतिक शिक्षा मिली।’

इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि उसे लगता है कि मैं एक इंडिपेंडेंट हूं और मुझे उसकी जरूरत नहीं है। बात अगर नरगिस के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो वह आखिरी बार हॉरर फिल्म अमावस में नजर आईं थीं, हालांकि ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।