रीना रॉय 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं हैं। वो फ़िल्मों में इत्तेफ़ाक से आई थीं। मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त ने उन्हें सड़क पर खेलते हुए देखा और वो उन्हें पसंद आ गई थीं। दरअसल नरगिस को फ़िल्म के लिए रीना रॉय जैसी उम्र की ही छोटी लड़की चाहिए थी इसलिए जब उनकी नजर रीना पर पड़ी तो उन्होंने अपने ऑफिस से कुछ लोगों को रीना रॉय के घर भेज दिया।

रीना बहुत छोटी थीं, उनके घर वालों को ये मंजूर नहीं था कि वो फिल्मों में काम करें। उनकी मां ने साफ़ इनकार कर दिया कि वो फ़िल्म में काम नहीं करेंगी। लेकिन रीना चाहतीं थीं कि वो फ़िल्मों में जाएं, इसलिए वो भूख हड़ताल पर बैठ गईं थीं।

रीना ने इस बात का जिक्र ‘शेमारू’ को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं रोड पर खेल रही थी। नरगिस जी ने मुझे देखा और फिर वो जानना चाहती थीं कि मैं किस बिल्डिंग में रहती हूं। फिर उनके ऑफिस से कुछ लोग आए और उन्होंने कहा कि हम आपकी बेटी को फ़िल्मों में लेना चाहते हैं, क्योंकि हम फिल्म के लिए इसी तरह की लड़की देख रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘लेकिन मेरी मां ने कहा कि नहीं, अभी तो वो पढ़ रही है। इतनी जल्दी फिल्म नहीं करेगी। मैं स्कूल में पढ़ती थी। जब मुझे पता लगा तो मैंने भूख हड़ताल कर ली जबकि सबसे ज्यादा खाने का शौक मुझे था। मम्मी को बहुत टेंशन हो गई। फिर मेरी बहन बरखा, उसने कहा कि मम्मी शौक है उसका, कर लेने दो, पढ़ाई तो हो ही जाएगी।’

 

रीना रॉय को इसके बाद फिल्म करने की इजाजत मिल गई। रीना रॉय ने एक्टिंग के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली लेकिन फ़िल्मों में काम करने के दौरान उन्होंने अपने स्किल पर काफी मेहनत किया। कुछ समय पहले ही वो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर पहुंचीं थीं जहां उन्होंने बताया कि उस दौर में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल पर काफी काम किया और उन्हें उसका फायदा भी हुआ।

देखते ही देखते रीना रॉय टॉप की एक्ट्रेस बन गईं थीं। उस वक्त रीना रॉय ने एक ही साल में 13 फ़िल्मों में काम किया और सभी फिल्में उसी साल रिलीज भी हुईं। उस ज़माने में रीना रॉय का नाम अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ा। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई और सिन्हा की शादी के बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली।

शादी के बाद वो बॉलीवुड से कुछ समय के लिए गायब हो गईं। मोहसिन से उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए। रीना रॉय ने बाद के वर्षों में भी अभिनय में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन स्क्रीन पर वो पहले जितना कमाल नहीं दिखा पाईं।