बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नरगिस और सुनील दत्त की जोड़ी फिल्मी दुनिया की मशहूर जोड़ियों में से एक थी। नरगिस, सुनील दत्त की क्रश थीं और दोनों की पहली मुलाकात 1950 के दौरान ‘दो बीघा जमीन’ के सेट पर हुई थी। फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इस फिल्म के सेट पर लगी आग के बाद नरगिस और सुनील दत्त एक-दूसरे के करीब आ गए थे। नरगिस और सुनील दत्त ने साल 1958 में शादी भी कर ली थी, लेकिन शादी के बाद भी वे एक-दूसरे से अलग रहते थे। यहां तक कि दोनों बातें भी चिट्ठी और टेलीग्राम के जरिए किया करते थे।

नरगिस और सुनील दत्त से जुड़ी इस बात का खुलासा स्कूप वूप ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक नरगिस और सुनील दत्त ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में मां-बेटे का किरदार अदा किया था। ऐसे में उनके रिलेशनशिप की खबर फिल्म ‘मदर इंडिया’ के हानिकारक साबित हो सकती थी।

नरगिस और सुनील दत्त ने फिल्म और मीडिया के कारण अपने रिलेशनशिप को गुप्त रखने का निर्णय किया। उन्होंने साल 1958 में एक गुप्त समारोह में शादी की, लेकिन शादी के करीब एक साल तक खबर को सार्वजनिक नहीं किया। शादी के बाद भी नरगिस और सुनील दत्त अलग-अलग घर में अपने परिवार के साथ रहते थे।

नरगिस और सुनील दत्त देर रात में मिलते थे, साथ ही बातें करने के लिए चिट्ठी और टेलीग्राम का सहारा लेते थे। दोनों ने साल 1959 में अपनी शादी की खबर को सार्वजनिक किया और एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया। इसके बाद से ही सुनील दत्त और नरगिस एक साथ रहने लगे थे।

नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी पर आधारित किताब ‘डार्लिंगजी’ के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल डायरी में बताया कि उन्होंने एक बार आत्महत्या करने का मन बना लिया था। लेकिन उस वक्त सुनील दत्त ने बात संभाल ली थी। नरगिस ने अपनी डायरी में सुनील दत्त का जिक्र करते हुए लिखा था, “जब भी मैं रोती तो सुनील का कंधा हमेशा मेरे साथ होता और मुझे मालूम था कि उनके कपड़े मेरे आंसुओं को सोख लेंगे, जिससे लोग मेरा मजाक न बना पाएं।”