पश्चिम बंगाल में नारद रिश्वत मामले को लेकर राजनीतिक उथल- पुथल जारी है। सोमवार सुबह ममता बनर्जी सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी समेत दो अन्य टीएमसी नेताओं को सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था जिसके 7 घंटे बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। गिरफ्तारी के विरोध में ममता बनर्जी ने सीबीआई के दफ्तर के सामने 6 घंटे तक धरना दिया। उनका कहना था कि जिस तरीके से प्रक्रिया का पालन किए बिना उनके लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई को उन्हें भी गिरफ्तार करना होगा। यह मुद्दा टीवी डिबेट पर भी छाया है जहां एक डिबेट के दौरान संबित पात्रा कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे पर बुरी तरह भड़क गए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये गिरफ्तारी करके बीजेपी बंगाल में अपनी हार का बदला ले रही है। उनकी इस बात पर संबित पात्रा भड़क गए और एंकर अमिश देवगन से सवाल पूछने लगे कि इस डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता का क्या काम जो बंगाल में एक भी सीट नहीं जीते हैं। संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता को आलू कह दिया।
उन्होंने कहा, ‘ये कांग्रेस के प्रवक्ता क्यों बैठे हैं? ये तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाला विषय है। जैसे आलू होता है न, हर सब्जी में पड़ जाता है। ये आलू हैं क्या? हर डिबेट में क्यों रहेंगे? जीरो सीट उनकी आई है ये आकर हमको आइना दिखा रहे हैं जिसकी 80 सीट आई है। आज से मैं कांग्रेस का नाम आलू रखूंगा। हर जगह ये आलू घुसा देते हैं आप लोग।’
#आर_पार
ये ‘आलू’ हैं क्या ?-संबित पात्रा, BJP#CBI #TMC #Congress #BengalCBIStandOff @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/Gwm6vuFOSE— News18 India (@News18India) May 17, 2021
इतनी बात सुनकर अभय दुबे बेहद गुस्से में आ गए और बोले, ‘आप बंगाल में अपनी हैसियत तो देखो, पूरी सरकार लगी थी, 300 सीटों की सरकार लगी वहां। हैसियत दो कौड़ी की कर दी बंगाल के हिंदुओं ने। उन्होंने देख लिया कि ये राम नहीं रावण का अनुसरण करने वाले लोग हैं।’
संबित पात्रा ने उनकी बात पर कहा कि बंगाल हिंसा के दौरान कांग्रेस ने टीएमसी पर अपने कार्यकर्ताओं को मारने का आरोप लगाया और अब उसी के समर्थन में हैं। पार्टी तय नहीं कर पाती कि करना क्या है।
वहीं डिबेट के दौरान टीएमसी प्रवक्ता ने संबित पात्रा से कहा कि चुनाव से पहले ही बीजेपी ने बंगाल में ED और सीबीआई का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया था।