जल्द ही टीवी पर सुनने को मिलेगी नाना पाटेकर की दमदार आवाज। जी हां नाना टीवी सीरीज ’24 सीजन-2′ के लिए अपनी आवाज देने वाले हैं। यह सीरीज कलर्स चैनल पर आएगी। अनिल कपूर के धांसू परफॉर्मेंस के साथ-साथ अब ये शो और भी सॉलिड होने वाला है। फिलहाल आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए मैड्रिड गए अनिल कपूर ने वहां से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “नाना पाटेकर की बुलंद आवाज जल्द ही ’24’ सीजन 2 में सुनाई देगी। मैं इस असाधारण कलाकार का आभारी हूं।”

अनिल 17वें  IIFA अवॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए मैड्रिड पहुंचे हुए हैं। अनिल के अलावा संजय दत्त, श्रीदेवी, बोनी कपूर, संजय लीला भंसाली, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, बमन ईरानी, कबीर खान, रणवीर सिंह, बिपाशा बसु, हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय, दीया मिर्जा और रितेश देशमुख भी ग्रीन कार्पेट पर चलेंगे।