Namaste England Movie Review: परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ 18 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के अपोजिट आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज हुई है। ऐसे में ‘नमस्ते इंग्लैंड’ और ‘बधाई हो’ में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। नमस्ते इंग्लैंड साल 2007 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है।
फिल्म की रिलीज डेट 19 अक्टूबर शुक्रवार को रखी गई थी। लेकिन इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट को दशहरा के चलते बदल दिया गया। ऐसे में दोनों ही फिल्मों को लॉन्ग वीकेंड में कमाई करने का अच्छा खासा मौका मिला है। आपको बता दें, विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ को रितेश शाह और सुरेश नायर ने लिखा है। पहले दिन इस फिल्म ने दर्शकों पर क्या प्रभाव छोड़ा है, आइए जानते हैं:-
मुंबई में बुधवार को Namaste England की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर पहुंचीं।
फोटोसोर्स: विरेंद्र चावला
भाई अर्जुन कपूर की फिल्म देखने पहुंचीं जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर।
फोटोसोर्स: विरेंद्र चावला
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर परिणीति और अर्जुन को उनकी फिल्म Namaste England के लिए खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं।
श्रेयस तलपड़े ने ट्विटर पर परिणीति चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर की। श्रेयस ने परिणीति को उनकी फिल्म Namaste England के लिए बधाइयां दीं।
विपुल शाह ने बताया कि उन्होंने नमस्ते इंग्लैंड के लिए पहले अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर विपुल ने कहा था कि इस फिल्म नमस्ते लंदन के सीक्वल के लिए उन्होंने पहले कैटरीना और अक्षय को चुना था। इसके बाद अर्जुन और परिणीति को लेकर फिल्म बनाई गई। विपुल ने कहा था कि फिल्म के लिए कैटरीना का लुक देसी गर्ल वाला नहीं था। कैटरीना ने कहा था कि यह रोल कुछ ऐसा है जिसमें वह उन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे। अक्षय की डेट्स 2 साल के लिए ब्लॉक थीं। ऐसे में वह यह फिल्म नहीं कर पाए। विपुल ने बताया था- 'अर्जुन ने ये स्क्रिप्ट सुनी और वह इसके लिए राजी हो गए। वहीं मुझे लीड एक्ट्रेस में ऐसी बात चाहिए थी जिसका देसी लुक हो और वह मॉर्डन भी दिखती हो। इसके बाद परिणीति का नाम सामने आया।'
आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म Namaste England को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट के माध्यम से आशुतोष कहते हैं, 'फिल्म में 'इश्कजादे' पेयर को एक बार फिर से देखना अच्छा लगा। अर्जुन और परिणीति और विपुल के साथ NamasteEngland की पूरी टीम को बधाई।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर बताया था, 'फिल्म की डेट को बदल दिया गया है। ऐसे में फिल्म तय शेड्यूल से एक दिन पहले रिलीज होगी।'
फिल्म डिस्टीब्यूटर और मल्टीप्लैक्स ओवनर राज बंसल ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। बंसल लिखते हैं, 'फिल्म की डेट को बदलना एक तरह से बैकफायर है। फिल्म को एवरेट ओपनिंग कलेक्शन मिल सकता है मॉर्निंग शोज में।'
अर्जुन कपूर की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के अलावा आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' भी रिलीज हो रही है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं कि फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' दशहरे के खास मौके पर रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। दूसरी बात अर्जुन के पास स्टार पॉवर है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अच्छी पकड़ बना सकती है। अक्षय की 'नमस्ते लंदन' भी अच्छी कमाई की थी। ऐसे में फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं।
Namaste England को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अपने पहले दिन में अच्छी खासी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 5 से 6 करोड़ रुपए तक बटोर सकती है।
दर्शकों को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया था। यहां देखें नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर