श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जलद ही फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म सैराट से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रिमेक होगी। इसको लेकर करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले से मदद मांगी। करण चाहते थे कि नागराज उन्हें मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक बनाने में मदद करें। वहीं खबर है कि नागराज ने करण को फिल्म के रीमेक को लेकर कोई भी मदद देने से इनकार कर दिया है।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर नागराज अमिताभ बच्चन के साथ अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। लेकिन उनका करण को मदद न देने का सिर्फ यही एक कारण नहीं माना जा रहा है। करण इस फिल्म की रीमेक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं इसको लेकर वह कुछ और भी नया करना चाहते हैं। वहीं फिल्म में जाह्ननी का रोल एक गांव की लड़की का होगा, लेकिन उनके लुक को देख कर वह शहर की लगती हैं। वहीं दूसरी तरफ लड़का गरीब है, लेकिन हीरो की बॉडी मस्क्युलर है। एक सूत्र के अनुसार, जब आप श्रीदेवी की बेटी को लॉन्च कर रहे हैं तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि एक हिरोइन गांव की लड़की का किरदार निभा रही हैं।’ वहीं इस प्रोजेक्ट से नागराज भी दूरी बनाए हुए हैं।
#jhanvikapoor #sexy #hotness #hot #leggy #bollywood #star #style #fashion #lile4like
A post shared by sara ali khan jhanvi kapoor (@sara_jhanvi) on
#jhanvikapoor #sexy #hotness #hot #leggy #bollywood #star #style #fashion #lile4like
A post shared by sara ali khan jhanvi kapoor (@sara_jhanvi) on
A post shared by hottest backside view (@hottest_backside_view) on