टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने टीवी शो ‘नागिन’ से अलग पहचान बनाई थी। मौनी जल्द ही बॉलीवुड में भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से डेब्यू करने जा रही हैं। इसी दौरान मौनी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए। दरअसल मौनी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और इसके साथ ही उनके पैर पर सफेद रंग की पट्टी(प्लास्टर) भी लगी हुई है। तस्वीर में मौनी के साथ उनके दोस्त हुसैन दलाल भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर फैंस कमेंट कर मौनी के जल्द ठीक होने की बात कह रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन लिखा, ”मुझे नहीं पता कि तुमने जो भी लव स्टोरी लिखीं है वह मेरी फेवरेट हैं या नहीं, लेकिन एक कहानी जो तुमने अब तक नहीं लिखी वह मेरी फेवरेट है। उम्मीद है कि जब तुम वह लिखोगे तो मुझे पसंद आएगी। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं हुसैन दलाल। मैं हमेशा इस व्हीलचेयर की वॉक के लिए शुक्रगुजार रहूंगी।” मौनी इन दिनों फिल्म ‘ब्रहास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं, हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि यह तस्वीर अभी की है या फिर पुरानी है। मौनी ने सोमवार को एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने दोस्त हुसैन को टैग किया था। मौनी के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनके दोनों पांव बिल्कुल ठीक नजर आ रहे हैं। फिलहाल मौनी की फोटो में यूजर्स सवाल कर रहे हैं, मैम आपके पांव में क्या हुआ है? तो वहीं मौनी के कई फैन्स ने कमेंट बॉक्स में ‘गेट वेल सून’ लिखा।

Suhana Khan, Suhana Khan pics, Suhana Khan photos, Suhana Khan pictures, Suhana Khan new pics, Suhana Khan news photos, Suhana Khan hot pics, Suhana Khan hot photos, Suhana Khan sexy pics, Suhana Khan sexy photos, Suhana Khan bold pics, Suhana Khan bold photos, Suhana Khan life, Suhana Khan education, Suhana Khan father, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Daughter, Shah Rukh Khan family, photo Gallery

हुसैन दलाल पेशे से एक एक्टर और राइटर हैं, उन्होंने करण जौहर की फिल्मों ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘टू स्टेट्स’ के लिए डायलॉग भी लिखे थे। इसके साथ ही उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में भी मल्लिका दुआ और जाकिर खान के साथ एक मेंटर की भूमिका में देखा जा चुका है।