फाइनली इंतजार खत्म हो गया और एक गौरान्वित पिता होने के नाते अक्कीनेनी नागार्जुना ने अपने बेटे नागा चैतन्या और सामंथा रुथ प्रभु के आधिकारिक रूप से कपल होने की घोषणा कर दी है। नागार्जुना ने ट्विटर पर अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए लिखा- यह अब आधिकारिक है। मेरी मां अब मेरी बेटी है। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता। यह बात सच लगती है कि वो शब्दों में अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकते क्योंकि उनके दोनों बेटे शादी के लिए तैयार हैं। सामंथा और चैतन्य ने एक निजी समारोह में सगाई की। इस मौके पर भी केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे।

चैतन्य के छोटे भाई अखिल ने पिछले साल श्रीया भूपल के साथ सगाई की थी। भूपल भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाई और जोड़े को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- मेरे भाई और मेरी नई बहन। मैं इस दुनिया की सबसे खुश थाम्मुडु हूं। आप दोनों को प्यार। चाई-सम की शादी टॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित शादी में से एक है। कपल को कई बार सेलिब्रिटी पार्टी में साथ देखा जा चुका है। कई बार लोग उनसे पूछते थे कि कब दोनों शादी कर रहे हैं। दोनों के प्यार की शुरुआत 2009 में हुई थी।

बता दें कि अखिल ने 8 दिसंबर को फैशन डिजायनर श्रीया भूपल से सगाई कर ली है। हैदराबाद में हुआ यह कार्यक्रम काफी प्राइवेट था जिसमें कि केवल परिवार के सदस्य और दक्षिण फिल्म इंड्स्ट्री के करीबी लोग शामिल थे। श्रीया ने न्यूयॉर्क के पैरासंस स्कूल ऑफ डिजायन से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की है। वो श्रीया सोम नाम के फैशन डिजायन लेबल की मालिक हैं। आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और राधिका आप्टे जैसी एक्ट्रेस भूपल के डिजायन किए हुए डिजायनर कपड़े पहन चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BP2iu6UlMPH/

https://www.instagram.com/p/BP23oX_FF0X/

https://www.instagram.com/p/BP3C8wVlHUn/

इस सेरेमनी में एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु भी नजर आईं जो अखिल के भाई नागा चैतन्य को डेट कर रही हैं। अखिल ने 2015 में आई तेलुगू फिल्म अखिल से अपने करियर की शुरुआत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शादी के लिए यूरोप में कोई जगह ढूंढी जा रही है। रोम को पहली पसंद बताया जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि इटली एक ऐसी जगह है जो सभी के दिमाग में घूम रही है। रिपोर्ट के अनुसार 600 मेहमान इटली जाकर शादी में शामिल होंगे।