दक्षिण फिल्मों के एक्टर अखिल अक्किनेकी सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। उन्होंने 8 दिसंबर को फैशन डिजायनर श्रीया भूपल से सगाई कर ली है। हैदराबाद में हुआ यह कार्यक्रम काफी प्राइवेट था जिसमें कि केवल परिवार के सदस्य और दक्षिण फिल्म इंड्स्ट्री के करीबी लोग शामिल थे। श्रीया ने न्यूयॉर्क के पैरासंस स्कूल ऑफ डिजायन से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की है। वो श्रीया सोम नाम के फैशन डिजायन लेबल की मालिक हैं। आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और राधिका आप्टे जैसी एक्ट्रेस भूपल के डिजायन किए हुए डिजायनर कपड़े पहन चुकी हैं। इस सेरेमनी में एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु भी नजर आईं जो अखिल के भाई नागा चैतन्य को डेट कर रही हैं। अखिल ने 2015 में आई तेलुगू फिल्म अखिल से अपने करियर की शुरुआत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शादी के लिए यूरोप में कोई जगह ढूंढी जा रही है। रोम को पहली पसंद बताया जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि इटली एक ऐसी जगह है जो सभी के दिमाग में घूम रही है। रिपोर्ट के अनुसार 600 मेहमान इटली जाकर शादी में शामिल होंगे।
अखिल और श्रीया पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस साल जून में एक्टर ने श्रीया को अपने पैरेंट्स से मिलवाया। अखिल अगली फिल्म में विक्रम कुमार के साथ काम करेंगे। जिन्होंने अखिल और नागार्जुन को 2014 को आई फिल्म मनम में डायरेक्ट किया था। वहीं नागा चैतन्य और सामांथा रुथ प्रभु भी अगले साल शादी करने के बारे में सोच रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BN0pLizjBYk/?taken-by=samantharuthprabhuoffl
https://www.instagram.com/p/BNzSxCTjNMc/?taken-by=akhilakkinenifc
https://www.instagram.com/p/BNzlsxhDM8R/?taken-by=akhilakkinenifc
नागा ने कहा- मैं बहुत प्राइवेट शख्स हूं और अपने रिलेशनशिप को लेकर पब्लिक में कुछ बोलने की कभी जरूरत नहीं पड़ी। मेरे दोस्तों को इसके बारे में काफी समय से पता है। इसके बाद जब हमने अपने परिवार को बताया तो उन्होंने हमारे फैसले का समर्थन किया। हम अगले साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। शादी के बाद भी सामांथा काम करती रहेंगी। नागा चैतन्या ने कहा कि मैं सामांथा को काम करने से नहीं रोकूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें कभी काम करने या ना करने के लिए कहूंगा। मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी ग्रोथ से काफी गौरान्वित हूं। अपने टैलेंट और हार्ड वर्क की वजह से वो आज यहां तक पहुंची हैं। मेरा मानना है कि शादी की वजह से उन्हें अपना सफल करियर छोड़ देना चाहिए।

